अंबेडकरनगर: अब 'लोहिया नगर' के नाम से जाना जाएगा अकबरपुर, नगर पालिका बोर्ड ने बदले कई नाम

अंबेडकरनगर की अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने शहर की ऐतिहासिक पहचान बदलने की तैयारी कर ली है. बोर्ड बैठक में अकबरपुर नगर का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर 'लोहिया नगर' रखने सहित कई प्रमुख चौराहों के नामकरण और विकास योजनाओं के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है.

Advertisement
अंबेडकरनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक (Photo- ITG) अंबेडकरनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक (Photo- ITG)

के के पाण्डेय

  • अंबेडकरनगर ,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने बोर्ड बैठक में शहर का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है. चेयरमैन और सभासदों की मौजूदगी में डॉ. राम मनोहर लोहिया की जन्मस्थली अकबरपुर को अब 'लोहिया नगर' के नाम से नई पहचान देने का प्रस्ताव पास किया गया है. 

इसके अलावा संघतिया तिराहा का नाम पंडित अटल बिहारी वाजपेयी और अयोध्या रोड के चौराहे का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने पर मुहर लगी है. नगर पालिका ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन का नाम भी डॉ. लोहिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि अकबरपुर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक विरासत को संजोने पर जोर दिया गया. महत्वपूर्ण संघतिया तिराहा अब पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा. वहीं, अयोध्या रोड पर निर्माणाधीन चौराहे का नामकरण जनसंघ के विचारक पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर करने का प्रस्ताव भी उच्च स्तर पर भेजने की तैयारी कर ली है.

रोजगार और सुंदरता के लिए मिल्क पार्लर

विकास कार्यों को गति देते हुए बोर्ड ने नगर के सभी 25 वार्डों में मिल्क पार्लर के रूप में दुकानें खोलने का प्रस्ताव मंजूर किया है. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और शहर में दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. नगर पालिका का मानना है कि इन दुकानों के खुलने से न केवल साफ-सफाई को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण को भी एक नया स्वरूप मिलेगा.  

Advertisement

पहचान बदलने की ओर बढ़ते कदम

अकबरपुर नगर पालिका की इस बैठक में लिए गए फैसलों ने शहर में नई चर्चा छेड़ दी है. डॉ. लोहिया की विरासत को सम्मान देने के लिए नगर का नामकरण 'लोहिया नगर' करना एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब स्थानीय लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बोर्ड द्वारा पास किए गए ये नामकरण और विकास के प्रस्ताव जमीन पर कब तक अमल में लाए जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement