'श्रीराम और कृष्ण को जेल भेज देता...', इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की अमर्यादित टिप्पणी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने विवादित टिप्पणी की है. प्रोफेसर ने एक पोस्ट में लिखा, 'यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा-302 के तहत जेल भेजता. यदि आज कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस के लिए उनको भी जेल में भेजता?'

Advertisement
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने विवादित टिप्पणी की. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने विवादित टिप्पणी की.

आनंद राज

  • प्रयागराज ,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिस्ट्री डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. प्रोफेसर ने एक पोस्ट में लिखा, 'यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा-302 के तहत जेल भेजता. यदि आज कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस के लिए उनको भी जेल में भेजता ?'

Advertisement

इस विवादित टिप्पणी के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. बजरंग दल संयोजक शुभम कुशवाहा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है.  उन्होंने पुलिस से प्रोफेसर को अरेस्ट करने और विश्वविद्यालय प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की.

'समाज में अशांति फैलाने के लिए ऐसी टिप्पणी की गई'

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी आक्रोशित है. विहिप ने भी प्रोफेसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदू समाज को उद्वेलित किया जा रहा है. यह सुनियोजित है. समाज में अशांति फैलाने के लिए ऐसी टिप्पणी की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस तत्काल कानूनी कार्यवाही करे. 

Advertisement

इससे पहले भी देवी-देवताओं पर कर चुके हैं टिप्पणी

बता दें कि प्रोफेसर द्वारा इस तरह की पहली टिप्पणी नहीं है. कई साल पहले भी प्रोफेसर ने विवादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी आक्रोश था. प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement