ऑनलाइन गेमिंग में डूबा पैसा, खुद को किडनैप कराकर पिता से मांगे 8 लाख, फिर हुआ भंडाफोड़

अलीगढ़ में एएमयू के बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र कृष्ण कुमार ने ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये गंवाने के बाद अपने मित्र नवीन के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उद्देश्य था पिता से 8 लाख रुपये की फिरौती वसूलना. पुलिस ने कुछ ही देर में इस साजिश का भंडाफोड़ कर दोनों को पकड़ लिया. पिता की सिफारिश पर छात्रों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisement
खुद को किडनैप कराकर पिता से मांगे 8 लाख (Photo: itg) खुद को किडनैप कराकर पिता से मांगे 8 लाख (Photo: itg)

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रच दिया. इसका उद्देश्य था अपने ही पिता से 8 लाख रुपये की फिरौती वसूलना. यह घटना पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के कारण कुछ ही घंटों में सुलझ गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार, पुत्र सत्यवीर सिंह, ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसकर लाखों रुपये हार चुका था. आर्थिक दबाव बढ़ने पर उसने अपने साथी नवीन के साथ मिलकर एक योजना बनाई. दोनों ने कृष्ण के पिता को मैसेज पहुंचाया कि उसे अगवा कर लिया गया है और 8 लाख रुपये न देने पर उसकी जान को खतरा है. कृष्ण के पिता सिंचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और वे बेटे की किडनैपिंग की खबर पाकर वह घबरा गए. उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया.

सीओ द्वितीय कमलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से कुछ ही समय में पूरी कहानी का सच सामने आ गया. जांच में पता चला कि कृष्ण सुरक्षित है और मित्र नवीन के साथ मिलकर वापस पैसे हासिल करने के लिए अपहरण का नाटक कर रहा है. पुलिस ने दोनों को स्थान चिह्नित करके हिरासत में ले लिया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान छात्रों ने स्वीकार किया कि ऑनलाइन गेमिंग में भारी रकम हारने के बाद उन्हें पैसे की सख्त जरूरत थी. डर और लालच के चलते उन्होंने पिता से फिरौती वसूलने की यह योजना बनाई थी.कृष्ण के पिता सत्यवीर सिंह ने भी बेटे की गलती मान ली और पुलिस से निवेदन किया कि उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज न किया जाए. पिता के आग्रह पर पुलिस ने दोनों छात्रों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement