भाई का मर्डर करके लाश के पास ही सोया, सुबह पूजा करके लगाया तिलक..., फिर सबको सुनाई रात की कहानी

अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके में एक युवक ने अपने ममेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी बंटी ने शक के चलते देवराज को घर बुलाकर शराब पार्टी के दौरान पहले गोली मारी, फिर गला रेत दिया. वारदात के बाद खुद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
भाई का मर्डर करके लाश के पास ही सोया शख्स (Photo: ITG) भाई का मर्डर करके लाश के पास ही सोया शख्स (Photo: ITG)

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़ ,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के रहसूपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या की घटना का मामला सामने आया है. मालूम हुआ कि एक अन्य मामले में 14 साल जेल काटकर आए एक युवक ने अपने ममेरे भाई को घर बुलाया, रात को शराब पार्टी की और घर की ऊपरी मंजिल में पहले पीछे से गोली मारी, फिर चारपाई पर पड़े घायल अपने ममेरे भाई की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या के बाद लाश के पास सोया

आरोपी को शक था की वह यदि वह ममेरे भाई को ना मारता तो वह उसको मरवा देता. घटना के बाद पूरा कमरा और फर्श खून से सना हुआ था. यह घटना कारित करने के बाद आरोपी युवक पूरी रात घर में ही मौजूद रहा.

सुबह नहा धोकर की पूजा, लगाया तिलक

सुबह उसने नहा धोकर पूजा पाठ करके तिलक लगाया और उसके बाद घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों और पुलिस को दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और आलाधिकारियों ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया और शव को जिला अस्पताल भेज कर एक्सरे कराया और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

शक के चलते की भाई की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना इलाके के गांव रहसुपुर निवासी बंटी, एक युवक की हत्या में 14 साल हाल ही में जेल काट कर आया है. उसे जानकारी हुई कि उसके पीछे उसका ममेरा भाई देवराज जो कि विजयगढ़ के गांव भटौली निवासी है वह आया करता था. बंटी को किसी बात को लेकर यह शक था कि देवराज उसे मरवाना चाहता है. आरोप है कि बंटी ने रात को देवराज को घर बुलाया, घर की ऊपरी मंजिल में शराब पार्टी की, और रात को उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद बंटी पूरी रात घर में ही मौजूद रहा. सुबह रिश्तेदारी और पुलिस में फोन से घटना की सूचना स्वयं दे दी कि उसने देवराज को पहले गोली मारी और फिर हेसिये से गला रेत कर हत्या कर दी है.

Advertisement

घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी देहात, सीओ अतरौली फ़ॉरेंसिक टीम व इलाका पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना स्थल से आरोपी बंटी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर शव को एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम व अग्रिम कार्रवई के लिए भेज दिया गया. पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुटी है.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement