UP: गांव में घुसे तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला, मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने घर में कर दिया बंद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गांव में तेंदुए के घुसने से दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने तेंदुए को एक घर में बंद कर सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया. इस दौरान तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

Advertisement
गांव में घुसा तेंदुआ तो मचा हड़कंप. (Photo: Video Grab) गांव में घुसा तेंदुआ तो मचा हड़कंप. (Photo: Video Grab)

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गांव में तेंदुआ घुस गया. इससे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए तेंदुए को एक घर में बंद कर दिया. इसके बाद जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. सूचना के बाद पहुंची टीमों ने तेंदुए का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर बच्चे को बचाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीगढ़ जिले के थाना जवा क्षेत्र में थाने से 200 मीटर दूर हुई. यहां स्थित एक घर में तेंदुआ घुस गया. लोगों ने जैसे ही देखा तो हड़कंप मच गया.

यहां देखें वीडियो

आसपास के लोगों को पता चला तो कोई अपने घर की छत पर चढ़ गया तो कोई बचने के लिए छिप गया. इस दौरान घर में घुसे तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने किया रेस्क्यू

तेंदुए को बमुश्किल स्थानीय लोगों ने एक घर में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिस बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया, वह आग ताप रहा था.

Advertisement

सुबह के समय गांव में घुस आया था तेंदुआ, मच गया हड़कंप

लोगों का कहना है कि यह घटना सुबह के समय जवां थाना इलाके के एक गांव की है. तेंदुआ घर में घुस आया था, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस व वन टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement