दाल में तेज हुआ नमक, पति और जेठानी ने गर्भवती महिला को छत से धकेला, दर्दनाक मौत

कासगंज में दाल में नमक तेज होने पर एक गर्भवती महिला को उसके पति और जेठानी ने छत से धक्का दे दिया. गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पति का जेठानी से प्रेम संबंध था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
 पति और जेठानी ने गर्भवती महिला को छत से धकेला (ai image) पति और जेठानी ने गर्भवती महिला को छत से धकेला (ai image)

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज से दिल दहला देने वाला और बहुत ही अमानवीय मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके ही परिवार के लोगों ने जो किया उससे उसकी दर्दनाक मौत ही हो गई.

दरअसल, यहां के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव नगला ढक में मृतक महिला के बनाए खाने में दाल में नमक तेज होने पर उसके पति और जेठानी ने उसे छत से ही धक्का दे दिया. घायल गर्भवती महिला को अलीगढ़ जेएन मेडिकल में लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. 

Advertisement

करीब 28 साल की ब्रजबाला की शादी 4 साल पहले हुई थी. महिला के भाई विजयपाल सिंह का आरोप है कि ब्रजबाला के पति का अपनी भाभी से प्रेम प्रसंग था जिसके चलते ब्रजबाला और उसके पति में मन मुटाव रहता था. बुधवार को ब्रजबाला ने घर में दाल बनाई थी जिसमें गलती से नमक तेज हो गया था. इससे ठीक पहले ही ब्रजबाला और पति के बीच आपस में विवाद हुआ था. आरोप है कि विवाद के बाद ब्रजबाला के पति और जेठानी ने उसे छत से धकेल दिया.

घायल अवस्था में उसे जेएन मेडिकल लाया गया जहां बुधवार शाम 5:00 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को अलीगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement