कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े सामने आने चाहिए, VIP की वजह से हुई आम लोगों को दिक्कत: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी कुंभ में हुई मौतों की सही जानकारी है. उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह तक नहीं बता पा रही कि कुंभ में कितने लोगों की जान गई और कितने लापता हैं.

Advertisement
अखिलेश यादव- फाइल फोटो अखिलेश यादव- फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी कुंभ में हुई मौतों की सही जानकारी है. उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह तक नहीं बता पा रही कि कुंभ में कितने लोगों की जान गई और कितने लापता हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, 'लोग अपने परिवार वालों को खोज रहे हैं. वे अपनों की तस्वीरें लेकर घूम रहे हैं, लेकिन सरकार के पास मौतों का सही आंकड़ा तक नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार को 70 घंटे से ज्यादा समय लगा यह बताने में कि कुंभ में भगदड़ हुई है और लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

100 घंटे के बाद भी सही आंकड़े नहीं
यूपी सरकार के मुताबिक, अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लेकिन अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है और सैकड़ों कैमरे और ड्रोन तैनात हैं, तो मौतों का सही आंकड़ा क्यों नहीं है?

अखिलेश का VIP व्यवस्थाओं पर भी सवाल
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि वीआईपी लोगों के लिए की गई खास व्यवस्थाओं के कारण आम श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने भी कुंभ में स्नान किया, बड़े उद्योगपतियों और खास हस्तियों को न्योता दिया गया, लेकिन आम जनता के लिए कोई सही इंतजाम नहीं किया गया.'

'अयोध्या और वाराणसी जाने वाले भी दर्शन नहीं कर पाए?'
अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर सरकार कुंभ जैसा बड़ा आयोजन तक सही तरीके से नहीं संभाल सकती, तो भारत कैसे विकसित देश बनेगा?' उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या और वाराणसी गए, वे भी ठीक से दर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुंभ के शानदार इंतजामों का दावा कर रही थी, लेकिन उसे यह तक नहीं पता कि कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, 'जो पार्टी खुद को हिंदुओं की पार्टी कहती है, वह हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व कुंभ को भी सही से आयोजित नहीं कर पाई.' उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार को हिंदुओं की परवाह नहीं है, तो इससे ज्यादा 'एंटी-हिंदू' सरकार कोई नहीं हो सकती.

आर्मी को सौंपा जाए लापता लोगों को खोजने का जिम्मा
अखिलेश यादव ने मांग की कि इस मामले पर ऑल-पार्टी बैठक बुलाई जाए और लापता लोगों को खोजने की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी जाए.

लोकसभा में गूंजा कुंभ हादसे का मुद्दा
कुंभ में भगदड़ का मुद्दा शनिवार को लोकसभा में भी उठा. विपक्षी सांसदों ने सरकार से जवाब मांगा और नारेबाजी की. जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थीं, तब सपा और अन्य विपक्षी दलों ने सदन से कुछ देर के लिए वॉकआउट किया, हालांकि वे थोड़ी देर बाद लौट आए.

उन्होंने मांग की कि अगर कुंभ के बजट में कोई कमी थी, तो केंद्र सरकार को अतिरिक्त राशि देनी चाहिए. उन्होंने दोहराया कि लापता लोगों को खोजने का काम सेना को सौंपा जाना चाहिए, क्योंकि यूपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement