'इतनी बैरिकेडिंग, मुझे ईदगाह जाने से पुलिस ने रोका, आधे घंटे बाद एक गाड़ी की मिली परमिशन...', अखिलेश का आरोप

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर ईदगाह जाने से जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आधे घंटे बाद केवल एक गाड़ी को जाने की इजाजत दी गई. 

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

ईद के मौके पर सियासत भी उफान पर है. समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस पर ईदगाह जाने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने बैरिकेडिंग को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि वर्षों से ईदगाह आ रहा हूं लेकिन ऐसी बैरिकेडिंग मैंने कभी नहीं देखी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ईदगाह पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब आज आ रहा था तब जानबूझकर के पुलिस ने मुझे रोका. ये जानना चाहा कि क्यों नहीं जाने दे रहे हो. उन्होंने कहा कि पूरी बैरिकेडिंग लगाकर के जब बात की तब जाने दिया बड़ी मुश्किल से. अखिलेश यादव ने कहा कि एक गाड़ी जाने दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2025: भारत में आज मनाई जा रही है ईद-उल-फितर, क्या है इस त्योहार का महत्व

उन्होंने ये भी कहा कि जब जानना चाहा कि आखिरकार क्यों ऐसा किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था. आखिरकार इसको क्या मानूं, क्या समझूं? अखिलेश यादव ने कहा कि इसको तानाशाही समझूं, इमरजेंसी समझूं? उन्होंने कहा कि इसको ये समझूं कि ऐसा दबाव बनाना चाहते हैं, डराना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों. दूसरों के कार्यक्रम में शामिल न हों.

यह भी पढ़ें: 'यह त्योहार उम्मीद और सद्भाव की भावना बढ़ाए...', PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि कम से कम मुझे ये बताओ, जानें कितने वर्षों से यहां आ रहा हूं.उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद है कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) पहली बार लेकर आए थे. उस दिन से आज तक लगातार आ रहा हूं. ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement