वाराणसी के सिगरा में खुला नया ज्वेलरी शोरूम, एक्ट्रेस वाणी कपूर उद्घाटन में हुईं शामिल

तीन मंजिला यह शोरूम आकार और संग्रह के लिहाज से शहर के बड़े आभूषण स्टोर्स में शामिल हो गया है. यहां पारंपरिक विवाह समारोहों से जुड़े आभूषणों के साथ-साथ रोजमर्रा के लिए डिजाइन किए गए हल्के गहनों की भी एक रेंज पेश की गई है. इसमें सोना, चांदी, हीरा, पोल्की और कुंदन जैसे कई तरह के आभूषण शामिल हैं.

Advertisement
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर के उद्घाटन में अभिनेत्री वाणी कपूर पहुंचीं ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर के उद्घाटन में अभिनेत्री वाणी कपूर पहुंचीं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

वाराणसी के सिगरा इलाके में शुक्रवार को एक नए ज्वेलरी शोरूम की शुरुआत हुई. ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने यहां अपने नए स्टोर का उद्घाटन किया, जिसमें अभिनेत्री वाणी कपूर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.

तीन मंजिला यह शोरूम आकार और संग्रह के लिहाज से शहर के बड़े आभूषण स्टोर्स में शामिल हो गया है. यहां पारंपरिक विवाह समारोहों से जुड़े आभूषणों के साथ-साथ रोजमर्रा के लिए डिजाइन किए गए हल्के गहनों की भी एक रेंज पेश की गई है. इसमें सोना, चांदी, हीरा, पोल्की और कुंदन जैसे कई तरह के आभूषण शामिल हैं.

Advertisement

शोरूम की खासियत मंदिर कला से प्रेरित कुछ डिजाइनों में देखने को मिली, जो शिल्प और आध्यात्मिकता के मेल को दर्शाते हैं. आयोजकों के अनुसार, यह स्टोर उन ग्राहकों के लिए भी सहूलियत लेकर आया है, जो अब तक गोरखपुर जाकर ब्रांड की खरीदारी करते थे.

उद्घाटन अवसर पर अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि उन्हें इस समारोह का हिस्सा बनने की खुशी है और उन्होंने शोरूम को भारतीय परंपरा और आधुनिकता के संतुलन का प्रतीक बताया. 

स्टोर प्रबंधन ने बताया कि लॉन्च ऑफर के तहत ₹2 लाख या उससे अधिक की खरीदारी पर सोने और हीरे के गहनों पर मेकिंग चार्ज में 50% तक की छूट दी जा रही है.

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अतुल सराफ और अनूप सराफ ने कहा कि ब्रांड वर्षों से गुणवत्ता, पारदर्शिता और ग्राहकों के विश्वास को प्राथमिकता देता आया है. वाराणसी में इस विस्तार के जरिए स्थानीय ग्राहकों के लिए खरीदारी को और भी सुगम बनाया जा सकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement