आगरा से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले उस्मान और प्रिंस, रामलला के दर्शन के लिए करेंगे 480 KM का सफर

आगरा के दो दोस्त पैदल ही राम मंदिर के लिए निकल पड़े हैं. इनमें एक हिंदू है तो दूसरा मुस्लिम. उनका कहना है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है.

Advertisement
आगरा के दो दोस्त पैदल अयोध्या जा रहे आगरा के दो दोस्त पैदल अयोध्या जा रहे

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां दो दोस्त पैदल ही राम मंदिर के लिए निकल पड़े हैं. इनमें एक हिंदू है तो दूसरा मुस्लिम. उनका कहना है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है. जगह-जगह पर दोनों दोस्तों का स्वागत किया जा रहा है. 

बता दें कि 'ताजनगरी' आगरा के उस्मान अली (30) और प्रिंस शर्मा सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते राम नगरी के लिए पैदल निकल पड़े हैं. इन दोनों दोस्तों को लोग दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. अपनी इस यात्रा को लेकर उस्मान और प्रिंस का कहना है कि इस समय पूरा देश राममय हो रहा है और केवल हिंदुओं में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नहीं है, बल्कि मुस्लिम भी इससे खुश हैं.

Advertisement

दोनों दोस्तों ने बताया कि वे आगरा से अयोध्या तक 480 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. इसके बाद भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. उनके हाथों में भगवा ध्वज और पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर है. वे कड़ाके की ठंड में हाइवे के रास्ते रवाना हो चुके हैं. 

लोगों के पूछने पर उस्मान अली ने कहा- भगवान श्रीराम सबके हैं. मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है. लेकिन श्रीराम की पूजा के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं. इंसान का दिल साफ होना जरूरी है. राम जी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं.

उस्मान अली के मुताबिक, अयोध्या यात्रा के लिए उनकी पत्नी समीरा खातून ने भी उनका मनोबल बढ़ाया है. यार-दोस्तों का भी सहयोग मिला. उन्होंने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इलाके में प्रिंस और उस्मान के इस कदम की चर्चा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है. मूर्तिकार अरुण योगी राज द्वारा बनाई गई मूर्ति ही भगवान रामलला की मूर्ति के रूप में प्रतिष्ठित होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement