1000 नए डंडे और हेलमेट, लोहे की जालियों से लैस गाड़ियां... आगरा में करणी सेना के प्रोग्राम से पहले पुलिस ने की तैयारियां 

12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर आगरा में करणी सेना एक जनसभा का आयोजन कर रही है. पुलिस ने यहां किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि से बचने की पूरी तैयारी कर ली है. 1000 नए डंडे और हेलमेट मंगवाए गए हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इन डंडों और हेलमेटों की गुणवत्ता की जांच की गई है. टेस्टिंग के बाद इन्हें आगरा के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच वितरित कर दिया गया है.

Advertisement
आगरा पुलिस ने राणा सांगा की जयंती पर किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि ना होने देने की तैयारी कर ली है. आगरा पुलिस ने राणा सांगा की जयंती पर किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि ना होने देने की तैयारी कर ली है.

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

आगरा में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना द्वारा आयोजित की जा रही विशाल जनसभा से पहले प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. किसी भी प्रकार की हिंसक स्थिति से निपटने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगरा पुलिस ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. खासतौर से पुलिस ने 1000 नए डंडे और हेलमेट मंगवाए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इन डंडों और हेलमेटों की गुणवत्ता की जांच की गई है. टेस्टिंग के बाद इन्हें आगरा के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच वितरित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल भी की, जिसमें अधिकारियों और जवानों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई.

लोहे की जालियों से लैस की गईं पुलिस की गाड़ियां

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गाड़ियों पर लोहे की जालियां भी लगाई जा रही हैं, ताकि किसी भी संभावित पथराव या हमले की स्थिति से निपटा जा सके. वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है.

भारी पुलिस बल की तैनाती

करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की पूरी रणनीति बना ली है. एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), आठ कंपनियां पीएसी (PAC) और सैकड़ों पुलिसकर्मी व अधिकारी जनसभा स्थल से लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर तक तैनात रहेंगे. पुलिस की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर माहौल न बिगड़ने पाए.

Advertisement

नोटिस दी जा रही 

आगरा पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि जो लोग समाज में हिंसा या अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर कानून की नजर पहले से है. ऐसे लोगों को नोटिस थमा दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है. जिन लोगों द्वारा भड़काऊ, हिंसात्मक या समाज को बांटने वाली पोस्ट की जा रही हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. अब तक 1300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. पुलिस की डिजिटल टीम लगातार पोस्ट्स की मॉनिटरिंग कर रही है.

क्या है पूरा विवाद

दरअसल, राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए एक विवादित बयान को लेकर क्षत्रिय करणी सेना में जबरदस्त आक्रोश है. कुछ दिन पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद सुमन के आगरा स्थित घर पर प्रदर्शन भी किया था, जिसमें पुलिस से झड़प भी हुई थी. अब करणी सेना ने इस पूरे मुद्दे को लेकर राणा सांगा की जयंती पर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

जनसभा की तैयारियां जोरों पर

आगरा जिले के गढ़ी रामी गांव में 12 अप्रैल को होने वाली इस जनसभा के लिए करीब 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के खेत खाली कराए गए हैं. करणी सेना के पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में लाखों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. गांव-गांव, कस्बा-कस्बा बैठकों के जरिए लोगों को जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

करणी सेना की मांगें

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने प्रशासन को साफ संदेश दिया है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अगला कदम वे खुद उठाएंगे. उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

- सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाए. 

- उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए. 

- करणी सेना कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लिए जाएं. 

- सांसद और उनके पुत्र की संपत्तियों की जांच कराई जाए- 

- सांसद को समाजवादी पार्टी से निकाला जाए. 

प्रशासन का दो टूक संदेश

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जनसभा शांतिपूर्ण हो, इसके लिए पूरी योजना तैयार है. साथ ही तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि कोई भी शरारती तत्व माहौल खराब न कर सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement