Agra: घरवालों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर देती थी नौकरानी, बेहोश होने पर करती थी ये काम, CCTV से खुली पोल

आगरा में एक नौकरानी घरवालों के खाने में नशे की दवा मिला देती थी. खाना खाने के बाद मालकिन और बच्चे गहरी नींद में सो जाते थे. इसके बाद नौकरानी अपना खेल शुरू करती थी.

Advertisement
आगरा में मेड पर केस दर्ज आगरा में मेड पर केस दर्ज

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नौकरानी की हरकत जानने के बाद घरवाले दंग रह गए. नौकरानी घर के खाने में नशे की दवा मिला देती थी. खाना खाने के बाद मालकिन और बच्चे गहरी नींद में सो जाते थे. इसके बाद नौकरानी अपना खेल शुरू करती थी. दरअसल, नौकरानी रसोई में खाने-पीने का सामान चोरी करती थी. 

लेकिन रसोई में लगे सीसीटीवी से उसकी नींद की गोलियां देने और चोरी करने की पोल खुल गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के नालंदा टाउन का है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, बलदीप सिंह भाटिया एक जिम के मालिक हैं. उनकी पत्नी कमलजीत कौर अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. 2017 में कामवाली मंजू से उनका संपर्क हुआ था. 2017 में मंजू के बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी. तब उन्होंने आर्थिक रूप से उसकी मदद भी की थी. इसके बाद वह काम छोड़कर चली गई थी.

CCTV से खुली पोल

हालांकि, नवंबर 2023 को मंजू फिर काम मांगने आई थी. तब घरवालों ने मंजू को 2,500 रूपये में खाना बनाने के लिए रख लिया था. घर में पहले से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे लेकिन रिनोवेशन के चलते कैमरे हट गए थे. इसी बीच अचानक राशन का खर्च बढ़ गया. दूध, आटा, सब्जी सहित अन्य सामान ज्यादा खर्च होने लगा. 

ऐसे खुली पोल

खर्च अधिक होने के साथ कमलजीत और बच्चे दोपहर में गहरी नींद में सोने लगे. इससे उन्हें नौकरानी पर शक होने लगा. लेकिन घर मालिक के पास कोई सबूत नहीं था. इसलिए कुछ दिन पूर्व उन्होंने रात को सीसीटीवी कैमरे दोबारा लगवा दिए. इस बात का मंजू को नहीं पता था. 

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे में नौकरानी मंजू खाने में कुछ सफेद पाउडर जैसा मिलाती हुई दिखाई दे रही थी. साथ ही सामान चोरी करते हुए भी कैद हो गई. जिसपर घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार ने बताया कि एक परिवार ने अपनी नौकरानी पर यह शक जताया है कि वह खाने में कुछ पदार्थ मिलाती है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

कमलजीत कौर का कहना है कि नौकरानी खाने में नशे की दवा मिला देती थी. खाना खाने के बाद हम सब गहरी नींद में सो जाते थे. फिर वो घर का सामान चोरी करती थी. इसको लेकर पुलिस से शिकायत की है. उसे नौकरी से भी हटा दिया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement