पति इस काबिल नहीं तो जेठ से बच्चा पैदा करो... आगरा में CA पत्नी का आरोप, पुलिस से कहा- सास ने डाला दबाव

उत्तर प्रदेश के आगरा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है. यहां मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट महिला ने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के साथ बेहद आपत्तिजनक दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर शाहगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सीए पत्नी ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप. (Photo: Representational) सीए पत्नी ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप. (Photo: Representational)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न और दुराचार के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी के बाद ससुराल में हालात सामान्य नहीं थे. शादी के समय उसके पति के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण बात उससे छिपाई गई थी. शादी के बाद उसे इस सच्चाई का पता चला. ससुराल पक्ष का रवैया लगातार प्रताड़नापूर्ण होता चला गया.

Advertisement

महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि पति की स्वास्थ्य समस्याओं के चलते जब संतान को लेकर सवाल उठने लगे, तो सास ने एक हैरान कर देने वाला प्रपोजल उसके सामने रखा. पीड़िता का आरोप है कि सास ने संतान की चाहत का हवाला देते हुए उस पर अपने जेठ के साथ संबंध बनाकर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया.

यह भी पढ़ें: 'साहब मेरा पति नपुंसक है...', थाने पहुंची नई नवेली दुल्हन, ससुराल वालों पर लगाया धोखे का आरोप

पीड़िता के मुताबिक, इस दबाव के दौरान जेठ ने उसके साथ दुराचार का प्रयास भी किया. जब महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी, तो उसे समर्थन मिलने के बजाय ससुराल के अन्य सदस्यों ने उसका विरोध दबाने की कोशिश की. आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई और उसे चुप कराने की कोशिश की गई.

Advertisement

महिला का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों और उत्पीड़न के कारण उसकी जान को खतरा महसूस होने लगा. हालात इतने बिगड़ गए कि उसके रिश्तेदारों को हस्तक्षेप कर उसे ससुराल से बाहर निकालना पड़ा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

इस पूरे मामले के बाद पीड़िता ने आगरा के शाहगंज थाना में ससुराल पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, दुराचार के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने फोन पर बताया है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है. शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है और मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement