UP: छात्रा का दुपट्टा खींचने के आरोपियों ने की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस ने मारी गोली

यूपी के अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा की मौत के बाद मनचलों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की जिसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी. हालांकि ये गोली दोनों आरोपी के पैर में लगी है जबकि तीसरे का भागने के दौरान पैर टूट गया.

Advertisement

समर्थ श्रीवास्तव

  • अंबेडकर नगर,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर में मनचलों की करतूत से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत के बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की और फायरिंग भी की. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी है जबकि  तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है.

Advertisement

दरअसल शुक्रवार को स्कूल से लौटते वक्त कुछ युवकों ने छात्रा से छेड़खानी की थी और उसका दुपट्टा खींच लिया था. इससे छात्रा साइकिल से सड़क पर गिर गई और गाड़ी से टक्कर के बाद मौत उसकी मौत हो गई थी. इस घटना से छात्रा का परिवार सदमे में हैं.

मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की छात्र थी, पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी. पिता सभाजीत वर्मा ने बताया कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं ली, अगर उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती. बता दें कि छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

मृतक की दोस्त ने क्या बताया?

लड़की अपने दोस्तों के साथ स्कूल से वापस घर आ रही थी. मृतक छात्रा की दोस्त ने रोते हुए बताया कि शाहबाज, फैसल और एक अन्य लड़का पीछा कर रहे थे. वो पहले भी ऐसा ही करते थे. शुक्रवार को सीधा दुप्पटा खींच लिया जिसकी वजह से वह साइकिल से गिर गई, पीछे से फैसल ने उसके ऊपर बाइक चला दी.

जब तक मैं पहुंचीं उसके मुंह से खून आ रहा था, वह कुछ नहीं बोल पाई, अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक छात्रा के  पिता ने बताया कि उसकी मां का देहांत 8 साल पहले हो चुका था, पढ़ाई के साथ-साथ उनकी बेटी घर के भी काम करती थी. पिता ने कहा कि बेटी को इसलिए पढ़ाने भेजा था कि वो बुढ़ापे का सहारा बनेगी.

पोस्को एक्ट में भी केस दर्ज

वहीं घटना को लेकर अंबेडकर नगर के एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि छात्रा पर हमले के आरोपी शाहबाज और फैसल की मेडिकल के दौरान भागते वक्त पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है. तीसरे आरोपी का पैर टूटा है. अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 के साथ ही पोस्को एक्ट  में भी केस दर्ज किया गया है. लड़की की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में हंसवर थानाध्यक्ष को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement