वृंदावन में साधु के भेष में छिपा था 300 करोड़ के घोटाले का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बबन शिंदे लंबे समय से वृंदावन में संत-महंत के भेष में छिपा था. उस पर करोड़ों का घोटाला करके जमाकर्ताओं को धोखा देने का आरोप है. वह बीड जिले में जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट बैंक में 300 करोड़ रुपये का घोटाला करके फरार हुआ था.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • वृंदावन,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले में मल्टीस्टेट में 300 करोड़ का घोटाला कर फरार चल रहे बबन शिंदे को बीड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बबन शिंदे को उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बबन शिंदे के खिलाफ बीड सहित धाराशिव जिले में भी केस दर्ज किए गए हैं. बीड पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर शिंदे को पकड़ा है. वह दिल्ली, नेपाल, असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश में एक साल तक छिपा रहा. आखिरकार उसे वृंदावन के कृष्णा मंदिर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

बीड पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर बीड और धाराशिव के जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज हैं. वह तीन सौ करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर फरार चल रहा था. पुलिस को करीब एक साल से उसकी तलाश थी. 

वृंदावन से गिरफ्तार हुआ बबन शिंदे

पुलिस अधिकारी लंबे समय से उसकी गहनता से तलाश कर रहे थे. गुप्त सूचना से उसकी लोकेशन का पता चला. बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बार्गल ने उचित निर्देश दिए और स्थानीय अपराध शाखा ने 24 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बबन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया. 

खास बात ये कि बबन शिंदे वृंदावन में संत-महंत के भेष में रहता था. उस पर करोड़ों का घोटाला करके जमाकर्ताओं को धोखा देने का आरोप है. वह बीड जिले में जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट बैंक में 300 करोड़ रुपये का घोटाला करके फरार हुआ था. 

Advertisement

भेष बदलकर छिपा था आरोपी

जांच में पता चला कि जिजाऊ मा साहेब क्रेडिट यूनियन, जिसकी शाखाएं बीड के साथ धाराशिव जिले में भी हैं, में 300 करोड़ का गबन हुआ है. इस मामले में केस दर्ज होने से पहले 3 जुलाई 2023 से बबन शिंदे फरार था. तब से वह अपना भेष और सिम कार्ड बदलकर दिल्ली, नेपाल, असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश जैसे विभिन्न स्थानों पर छिप रहा था. 

बीड पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में थी. अंततः उसे उत्तर प्रदेश के वृंदावन के कृष्ण मंदिर क्षेत्र के एक कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया. शिंदे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और उनकी गिरफ्तारी से जांच में तेजी आएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement