'योगी जी मुझे माफ करा दो...', एनकाउंटर के डर से एक्टर्स मुस्ताक खान और सुनील पाल किडनैपिंग कांड के आरोपी का सरेंडर

एक्टर मुस्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा किए जाने के मामले में नौवें आरोपी ने एनकाउंटर के डर से बिजनौर के थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान वो हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया और सीएम योगी से गुहार लगाता रहा कि योगी जी मुझे यूपी पुलिस से बचा दो. बता दें कि आरोपियों के ऊपर यूपी पुलिस ने इनाम भी रखा था.

Advertisement
एक्टर को अगवा करने वाले आरोपी ने डर से किया सरेंडर एक्टर को अगवा करने वाले आरोपी ने डर से किया सरेंडर

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

यूपी के बिजनौर में बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने वाले नौवें आरोपी ने एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने आकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान वो हाथ जोड़कर माफ कर दिए जाने की गुहार लगाता रहा. आरोपी कहता रहा मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो.

'योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो'

Advertisement

दरअसल फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वाले गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के दौरान एनकाउंटर के बाद से इस गिरोह के अन्य आरोपियों में बेहद खौफ भर गया है.

अभिनेता को अगवा किए जाने के मामले में आरोपी ने सरेंडर करने के दौरान कहा, 'मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो, योगी जी मैंने जो सुनील पाल वाला अपराध किया है उसमें मुझे बचा दो, मैं सरेंडर करता हूं, योगी जी मुझे माफ कर दो.'  

नौवें आरोपी ने किया सरेंडर

इस मामले में सरेंडर करने वाले नौवें आरोपी का नाम अंकित पहाड़ी है, जिसने एनकाउंटर से बचने के लिए रोते हुए बिजनौर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. उसने कहा, 'मैंने जो मुस्ताक खान, सुनील पाल का अपहरण वाला अपराध किया है उसके लिए माफी दिलवा दो.'

Advertisement

वीडियो में वो बार-बार योगी सरकार से माफ कर देने की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने गैंग के सदस्य अंकित पहाड़ी के थाने पहुंचकर सरेंडर करने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अंकित पहाड़ी ने थाने पहुंचकर रोते हुए सरेंडर कर दिया है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

एनकाउंटर के डर से अंकित पहाड़ी ने किया सरेंडर

बता दें कि अंकित पहाड़ी लवी गैंग के तीसरे मुख्य सदस्य और पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की का सबसे खास गुर्गा है.  वो ज्यादातर सार्थक के साथ ही रहता था. सार्थक चौधरी अपने चार साथियों के साथ पहले ही पकड़ा जा चुका है उसके बाद से वो फरार चल रहा था. 

इस केस में अभी दो दिन पहले आकाश उर्फ गोला और गैंग के सरगना रवि पाल को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अंकित पहाड़ी का एनकाउंटर के डर से हौसला टूट गया और उसने सरेंडर कर दिया. उसके पास से पुलिस ने 3 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में आरोपियों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement