दोस्त की जलती चिता पर कूद गया लड़का! मातम के बीच मच गई चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कैंसर से दोस्त की मौत होने के बाद एक युवक उसके चिता पर गिर गया जिससे वो 90 फीसदी तक जल गया. ग्रामीणों के मुताबिक दोस्त के जाने का गम युवक सह नहीं पाया और उसने चिता में छलांग लगा दी.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हैरान और गमगीन कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त उसी चिता पर गिर गया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया.

दरअसल यह मामला नगला खंगर इलाके के माडई गांव की है. 32 साल का अशोक कुमार कैंसर से पीड़ित था और शनिवार की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त आनंद जादौन चक्कर खाकर चिता पर गिर गया जिससे वो 90 फीसदी तक झुलस गया. इस घटना से वहां चीख पुकार मच गई. उसे पहले ट्रामा सेंटर लाया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. 

मृतक अशोक के भांजे ने बताया कि जब चिता जल रही थी तभी अचानक आनंद चक्कर खाकर चिता के ऊपर गिर पड़ा. जलती चिता के ऊपर गिरने से आनंद 90% फीसदी तक जल गया है. आनंद की 4 बेटियां हैं. वो अपने दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया था.

ग्रामीणों ने कहा चिता पर कूद गया युवक

हालांकि इस हादसे को लेकर कई ग्रामीण इस तरह की भी चर्चा कर रहे हैं कि आनंद ने अपने दोस्त अशोक की मौत से दुखी होकर चिता में छलांग लगा दी. लेकिन कोई भी चश्मदीद कैमरे पर यह बोलने के लिए तैयार नहीं है कि अशोक की मृत्यु के बाद आनंद ने उसकी चिता पर छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है.

Advertisement

वहीं ग्रामीण महेश ने बताया कि एक लड़के की मौत हुई थी. उसे कैंसर था. घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान कुछ लोग चिता के पास से चले आए और इसी दौरान यह हादसा हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement