गाजियाबाद: जर्जर फ्लैट की बालकनी गिरने से मासूम समेत दो की मौत, अवैध निर्माण बना हादसे की वजह

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में जर्जर फ्लैट की बालकनी भरभराकर गिर गई जिसमें चार साल के बच्चे और उसके मामा की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालकनी का हिस्सा सीधे एक टिन शेड पर गिरा जिसके नीचे आकाश और वंश खड़े थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आकाश दिल्ली के मांडोली का निवासी था और अपने परिवार के साथ तुलसी निकेतन में किराए के फ्लैट में रह रहा था. वह एक फैक्ट्री में काम करता था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में चार साल के बच्चे और उसके मामा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 9 बजे हुआ जब 26 साल का आकाश और उसका भांजा वंश (4) एक किराने की दुकान के बाहर चावल खरीदने के लिए खड़े थे. 

इस दौरान जर्जर फ्लैट की बालकनी, जिसमें अवैध रूप से टॉयलेट बनाया गया था, भरभराकर गिर गई और दोनों उसके मलबे के नीचे दब गए. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालकनी का हिस्सा सीधे एक टिन शेड पर गिरा जिसके नीचे आकाश और वंश खड़े थे. 

Advertisement

मलबा गिरते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आकाश दिल्ली के मांडोली का निवासी था और अपने परिवार के साथ तुलसी निकेतन में किराए के फ्लैट में रह रहा था. वह एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां कुकर की सीटी बनाई जाती थी.

पुलिस के अनुसार, जिस फ्लैट की बालकनी गिरी वह शबाना खान नामक महिला की थी, जिसने बालकनी पर अवैध रूप से टॉयलेट बनवा रखा था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी अवैध निर्माण के चलते स्ट्रक्चर कमजोर हो गया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ.

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के एक अधिकारी ने बताया कि तुलसी निकेतन कॉलोनी लगभग 30 साल पहले बनाई गई थी और लंबे समय से जर्जर हालत में है. उन्होंने कहा कि यहां के निवासियों ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement