UP: अमरोहा के अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, चार महिलाओं की मौत, दर्जनों घायल

यूपी के अमरोहा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से चार महिलाओं की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की टीन की छत उड़ गई और आसपास अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और फैक्ट्री की वैधता की पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
पटाखा फैक्ट्री में धमाके में चार लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर) पटाखा फैक्ट्री में धमाके में चार लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • अमरोहा,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक घने जंगल क्षेत्र में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 25 पुरुष और महिलाएं काम कर रहे थे.

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि टीन की छत से बनी पूरी संरचना चकनाचूर हो गई और उसका मलबा 300 मीटर दूर तक बिखर गया. आसपास के गांवों में इस धमाके की गूंज सुनकर दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद लगभग 15 मिनट तक छोटे-छोटे धमाकों की आवाजें आती रहीं.

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और चार महिलाओं की मौत की पुष्टि की. घायल 12 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद गांववालों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से लोगों को निकालने में मदद की और प्रशासन को सूचित किया. बाद में पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

प्रशासन ने फैक्ट्री की वैधता और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल यह संदेह जताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और हाल के कुछ दिनों से ही इसमें कार्य चल रहा था.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement