लखनऊ: अयोध्या हाइवे पर झोपड़ी के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

लखनऊ में अयोध्या हाइवे पर एक ट्रक हाइवे किनारे झोपड़ी पर पलट गया जिसके बाद घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में एक बच्ची की जान बच गई. पुुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
अयोध्या हाइवे पर पलटा ट्रक अयोध्या हाइवे पर पलटा ट्रक

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अयोध्या हाइवे पर सुबह 3 बजे एक अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से झोपड़ी में सो रहे 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत कुल 4 लोगों की जान चली गई.

इस हादसे में उमेश (उम्र - 35 साल)  नीलम देवी (उम्र - 32 साल) उनके 2 बच्चे गोलू (उम्र - 4 साल) और 13 साल के सनी की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि इस हादसे में 7 साल की एक बच्ची की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक समेत 2  लोगो को गिरफ्तार है. 

बता दें कि एक दिन पहले ही यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे में घायल होने के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस एक्सीडेंट का CCTV भी सामने आया है. 

सड़क पार करते समय हुआ एक्सीडेंट

फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार दो लोग जब सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से सामने से आ रही लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक लोडर को लेकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई थी. लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
 

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement