उत्तर प्रदेश के नोए़डा में लूट के मामले में दादरी पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर गे नेटवर्किंग एप के जरिए युवकों से दोस्ती कर उनके साथ लूट मचाने का आरोप है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन III) सुधीर कुमार ने कहा कि दक्ष, भूपेंद्र, जे राघव और हनी को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, चाकू, अपराध करने में इस्तेमाल की गई कार और अन्य सामान बरामद किया गया है.
कुमार ने कहा कि आरोपी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए समलैंगिक युवकों से संपर्क करते थे और उन्हें ग्रेटर नोएडा में अलग- अलग जगहों पर बुलाते थे. वे उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद, आरोपी उनके साथ मारपीट करते थे और फिर उनकी नकदी, फोन और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे. एडीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई बार अलग- अलग युवकों के साथ अपराध करने की बात कबूल की है.
बता दें कि कुछ माह पहले गाजियाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जिले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश ग्राइंडर गे ( grinder app) डेटिंग एप के जरिए युवकों से दोस्ती करते थे और होमो सेक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर युवकों को अपने रूम में बुलाकर बंधक बना लेते थे. इसके बाद उनके नग्न फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ लेते थे.
aajtak.in