युवक को बचाने में मां और दादी ने भी गंवाई जान, तीनों की करंट से झुलसकर मौत

झांसी के प्रेमनगर इलाके में 27 साल के प्रवीण साहू, उनकी मां रंजना साहू और दादी विमला साहू की करंट लगने से मौत हो गई. प्रवीण घर की छत पर लोहे की छड़ चढ़ा रहे थे, जो गलती से हाई-टेंशन तार से छू गई. उन्हें बचाने गई मां और दादी भी झुलस गईं. अस्पताल में तीनों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
युवक को करंट से बचाने में मां और दादी ने भी गंवाई जान (Photo: Representational Image) युवक को करंट से बचाने में मां और दादी ने भी गंवाई जान (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • झांसी,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार सुबह एक 27 साल के व्यक्ति, उसकी मां और दादी की हाई-टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है. यह घटना प्रेमनगर इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई जब प्रवीण साहू निर्माण कार्य के लिए अपने तीन मंजिला घर की छत पर लोहे की छड़ चढ़ा रहे थे.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने बताया कि छड़ गलती से घर के सामने 11,000 केवी के हाई-टेंशन तार से छू गई, जिससे उन्हें करंट लग गया.

उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने की कोशिश में उनकी 50 साल  की मां रंजना साहू और 75 साल की दादी विमला साहू भी गंभीर रूप से झुलस गईं. पुलिस ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां  इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

बता दें कि ये अपने तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि बिजली के करंट से किसी एक को बचाने में परिवार के लोगों की जान जाने की कई खबरें सामने आती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement