उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. 22 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 11 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं. इनमें से चार आईपीएस अफसर ऐसे हैं जिनको डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है और नई तैनाती नहीं दी गई है. एसएसपी इटावा रहे जय प्रकाश सिंह को हटा दिया गया है. कहा जा रहा है कि मैनपुरी में बीजेपी की हार का ठीकरा जय प्रकाश सिंह पर फूटा है.
मैनपुरी में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत का ठीकरा एसएसपी इटावा पर फूटा है. लंबे समय से इटावा में एसएसपी रहे जयप्रकाश सिंह को शंट कर दिया गया है. जयप्रकाश सिंह को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर नई तैनाती नहीं दी गई है.
गुरुवार को जारी की गई तबादला सूची में एसपी लखीमपुर संजीव सुमन को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है. संजीव सुमन की जगह पर नोएडा कमिश्नरेट में तैनात गणेश प्रसाद साह को लखीमपुर का नया कप्तान बनाया है. एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति को कानपुर देहात एसपी बनाया गया है.
वहीं सौरभ दीक्षित को कासगंज का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. हापुड में दीपक भूकर की जगह अभिषेक वर्मा को एसपी हापुड बनाया गया है और दीपक भूकर को डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है. हाल ही में डीपीसी के बाद यूपीएससी आईपीएस बने संजय कुमार को एसएसपी इटावा बनाया गया है.
लंबे समय से इटावा में जमे जयप्रकाश सिंह को डीजीपी मुख्यालय में वेटिंग में डाल दिया गया है. जयप्रकाश सिंह के साथ कानपुर देहात की एसपी सुनीति को भी पोस्टिंग नहीं मिली है. वह भी डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दी गई हैं. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात प्राची सिंह ने कप्तानी की पारी शुरू कर दी है और उनको श्रावस्ती जिले का नया कप्तान बनाया गया है.
सत्यजीत कुमार को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है और मेरठ में एसपी ग्रामीण रहे 2017 बैच के आईपीएस केशव कुमार को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है. प्रमोशन पाकर पीपीएस से आईपीएस बने विनोद कुमार को मैनपुरी का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात ई राजा को जालौन का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. सोनम कुमार को संतकबीरनगर से पुलिस कमिश्नरेट आगरा में डीसीपी बनाकर भेजा गया है.
वहीं बलरामपुर में एसपी राजेश सक्सेना को रायबरेली पीएसी भेजा गया है. मुरादाबाद से हटाए गए हेमंत कुटियाल को अब तैनाती मिल गई है. हेमंत कुटियाल को विशेष रेंज सुरक्षा,upssf का एसपी बनाया गया है. अरविंद कुमार मौर्य को संतकबीरनगर से हटाकर एसपी ट्रैफिक निदेशालय बनाया है.
2018 बैच के आईपीएस अनिरुद्ध कुमार को मेरठ का नया एसपी ग्रामीण बनाया गया है. मुजफ्फरनगर और मैनपुरी के एसपी विनीत जयसवाल और कमलेश दीक्षित को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. वहीं जालौन के एसपी रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाया गया है.
संतोष शर्मा