तेज रफ्तार कार ने मारी तीन युवकों को टक्कर, हवा में उछलकर 100 मीटर दूर गिरा एक युवक

गोरखपुर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. गोरखनाथ इलाके में रामनगर चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक युवक उछलता हुआ 100 मीटर दूर जा गिरा.

Advertisement
सड़क हादसे में दो युवक की मौत सड़क हादसे में दो युवक की मौत

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों रौंद दिया और मौके पर ही दो की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. एक गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक युवक उछलता हुआ 100 मीटर दूर जा गिरा. हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस घटना की विवेचना की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. जहीदाबाद मोहल्ले के रहने वाले मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर खाना खाना खाने के बाद देर रात टहलने निलके थे. वो रामनगर चौराहे के पास ही पहुंचे थे कि काले रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में दो युवक की मौत एक घायल 

तीनों युवक हवा में उछल गए और एक  100 मीटर दूर जाकर गिरा. इस हादसे में मोइन और अकील की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार रात 10 बजे के आसपास गोरखनाथ थाना क्षेत्र में तीन युवक जा रहे थे जिन्हें एक कार ने पीछे से हिट किया. सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई. सीसीटीवी के आधार कार चालक के पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement