UP: दादा ने मुखिया रहते हुआ बनवाया था टॉयलेट, उसी की दीवार गिरने से 2 पोतियों की हुई मौत

यूपी के बलिया में एक गांव में सामुदायिक टॉयलेट की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बच्चियां वहां खेल रही थी. हैरानी की बात ये है कि कुछ साल पहले उस टॉयलेट का निर्माण बच्चियों के दादा ने ही उस वक्त कराया था जब वो गांव के मुखिया थे. मलबे से निकालकर जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बलिया,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

यूपी के बलिया में टॉयलेट की दीवार गिरने से दो सगी नाबालिग बहनों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की जान चली गई. वो दोनों टॉयलेट के पास ही खेल रही थी. घटना बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के उदई छपरा गांव की है.

अधिकारी ने बताया कि ये सामुदायिक टॉयलेट तब बनवाया गया था जब उनके दादा 2012 में गांव के मुखिया थे. दोनों बहनें अंशू और तनु टॉयलेट के पास खेल रही थीं, इसी दौरान दीवार गिरने से दोनों नाबालिग बहनों की मौत हो गई.

Advertisement

बैरिया थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में जब अंशू और तनु खेल रहे थे तो शौचालय की दीवार उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे मलबे में फंस गईं, थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन दोनों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि 2012 में जब सामुदायिक शौचालय बना था तब मृतक बच्चों के दादा राजनाथ यादव गांव के मुखिया थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement