UP:मैनपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के खंभे से बाइक टकराने पर दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. सौज गांव के पास बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे वो बिजली के पोल से टकरा गए. मृतकों की पहचान सचिन कुमार और उसके बहनोई धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की तलाश जारी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • मैनपुरी,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वो असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गए. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मैनपुरी के सौज गांव के पास की है, जहां 21 साल के सचिन कुमार और 24 साल के उसके बहनोई धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement

दोनों बाइक से किसी पारिवारिक कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सचिन अपनी बहन से मिलने के लिए रामपुरा गांव गया था और धर्मेंद्र के साथ किशनी लौट रहा था. कुर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही दोनों युवक बाइक से लौट रहे थे, सौज गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर पास में लगे एक बिजली के पोल से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को तुरंत सफाई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

SHO अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement