बिजनौर: कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, मां- बेटी की मौत, दो की हालत गंभीर

कर्ज के दबाव में आकर एक परिवार ने जहर खा लिया. मां रमेशिया और 19 वर्षीय बेटी अनीता की मौत हो गई, जबकि पिता पुखराज और छोटी बेटी गंभीर हालत में मेरठ रेफर किए गए हैं. पुखराज पर 6 लाख का कर्ज था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, मां- बेटी की मौत कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, मां- बेटी की मौत

aajtak.in

  • बिजनौर ,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला और उसकी 19 साल की बेटी की जहर खाने से मौत हो गई. वहीं उसके पति और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परिवार पर बढ़ते कर्ज के कारण कथित तौर पर पूरे परिवार ने एक साथ जहर खा लिया था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि नूरपुर थाने के अंतर्गत कंडेरा गांव के निवासी 46 साल के पुखराज, उनकी 41 साल की पत्नी रमेशिया, उनकी 19 साल की बड़ी बेटी अनीता और 17 सल की छोटी बेटी सुनीता ने बुधवार रात जहर खा लिया. 

अधिकारी ने कहा कि रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पुखराज पर 6 लाख रुपये का कर्ज था और परिवार लगातार लेनदारों के दबाव में था. एसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

कर्ज के चलते परिवार की सामूहिक आत्महत्या के कई मामले पहले भी आते रहे हैं. बीते माह हरियाणा के पंचकुला में एक ही परिवार के सात लोगों ने कार के अंदर जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. मामले में भारी कर्ज को वजह बताया गया था. मृतकों में कारोबारी प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता, दो बेटियां और एक बेटा शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement