यूपी के बरेली में 10वीं के छात्र की दिनदहाड़े हत्या, निजी रंजिश में गई बेटे की जान

यूपी के बरेली में निजी रंजिश में 10वीं क्लास के एक छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या उस वक्त की गई जब वो पेट्रोल लाने के लिए पेट्रोल पंप गया था. वहां घात लगाकर बैठे बदमाशों ने छात्र के सीने में गोली मार दी. इसके बाद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
बरेली में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या बरेली में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में 10वीं क्लास के एक छात्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना भमौरा थाना क्षेत्र की है जहां हत्या की ये वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि एक पुरानी रंजिश की वजह से कुछ लोगों ने 10वीं क्लास के छात्र सूर्यांश को गोली मार दी. 

आरोपी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. जिस छात्र की हत्या की गई है वो घर के काम से पेट्रोल पंप तक गया था. उसी दौरान घात लगाकर कुछ लोगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. 

Advertisement

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जैसे-तैसे लोग घायल अवस्था में युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत तमाम पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची.

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले रूद्र नाम के शख्स ने गोली मारी है. परिवार के एक शख्स ने कहा कि वो बच्चे को गोली मारे जाने का कारण नहीं जानते हैं लेकिन तीन लोग आए थे जिसमें वो रूद्र को पहचानता था. उसने बताया कि किसी तरह के रंजिश की उसे कोई जानकारी नहीं है लेकिन घर के बेटे को सीने में गोली मारी गई है. 

10 साल पहले हो चुकी है मृतक के चाचा की हत्या

बताया जा रहा है कि लगभग 10 साल पहले मृतक के ताऊ (बड़े चाचा) की हत्या भी हो चुकी है. इसके जवाब में उस समय रणवीर की हत्या हुई थी लेकिन मामले में समझौता हो गया था. तभी से दोनों गुटों में रंजिश मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि इसी हत्याकांड के बदले नाबालिक छात्र की हत्या कर दी गई. 

Advertisement

छोटे भाई से हो रही है पूछताछ

बताया जा रहा है कि हाई स्कूल का छात्र अपने छोटे भाई के साथ पास के ही पेट्रोल पंप पर घर के काम से पेट्रोल लाने के लिए गया था. तभी घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अब उसके छोटे भाई से पूछताछ कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारिवारिक रंजिश की वजह से हत्या हुई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement