लखनऊ: मां ने मोबाइल पर गेम खेलने के लिए डांटा तो बेटी ने कर ली खुदकुशी

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मां ने जब अपनी 10 साल की बेटी को मोबाइल पर गेम खेलने के लिए डांटा तो बच्ची ने खुदकुशी कर ली. मामला पारा इलाके का है जहां हर्षिता नाम की बच्ची ने डांटे जाने से नाराज होकर मौत को गले लगा लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पारा इलाके में एक मां ने अपनी बेटी को मोबाइल पर गेम खेलने के लिए डांटा तो 10 साल की बच्ची ने खुदकुशी कर ली.

यह मामला पारा के बलदेव खेड़ा का है. मृतक बच्ची का नाम हर्षिता वाजपेयी बताया जा रहा है जो अपने मां के साथ रहती थी. उसके पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई थी.

Advertisement

हर्षिता 6th क्लास में पढ़ती थी और उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वो अक्सर मोबाइल पर गेम खेला करती थी जिसको लेकर उसकी मां नीतू उसे डांटा करती थी.

बीते मंगलवार को नीतू ने अपनी 10 साल की बेटी को ऑनलाइन गेम खेलने से मना करते हुए डांटा और फिर दूसरों के घर में काम करने चली गईं.

पति की मौत के बाद जीवन यापन के लिए हर्षिता की मां नीतू दूसरों के घरों में काम करती थी. जब हर्षिता की मां काम पर गई तो उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

नीतू जब काम से लौटी तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. वहीं खुदकुशी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पारा थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि 10 साल की बच्ची ने खुदकुशी कर ली है जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement