कौन हैं कमला हैरिस के पूर्व प्रेमी विली ब्राउन, जानें- US प्रेसिडेंट कैंडिडेट के करियर में निभाई ये भूमिका

कमला हैरिस अपने करियर के शुरुआती दौर में विली ब्राउन के साथ रिलेशनशिप में थीं. तब कमला हैरिस विली ब्राउन के साथ पेरिस की एक निजी यात्रा पर भी गई थीं. ब्राउन तब 60 साल के थे, वह शक्तिशाली डेमोक्रेटिक होने के साथ ही कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा के अध्यक्ष थे.

Advertisement
कमला हैरिस और विली ब्राउन (फाइल फोटो- Getty) कमला हैरिस और विली ब्राउन (फाइल फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के बीच होना तय है. हाल ही में कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग पिछले हफ्ते की तुलना में 8 फीसदी बढ़ गई है. इसी बीच एक अमेरिकी टैब्लॉइड न्यूयॉर्क पोस्ट ने कमला हैरिस से जुड़े अतीत से संबंधित एक लेख प्रकाशित किया है. 

Advertisement

इसमें कहा गया है कि कमला हैरिस अपने करियर के शुरुआती दौर में विली ब्राउन के साथ रिलेशनशिप में थीं. तब कमला हैरिस विली ब्राउन के साथ पेरिस की एक निजी यात्रा पर भी गई थीं. ब्राउन तब 60 साल के थे, वह शक्तिशाली डेमोक्रेटिक होने के साथ ही कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा के अध्यक्ष थे. इस रिश्ते के दौरान विली ब्राउन ने कमला हैरिस को एक BMW कार गिफ्ट की थी. साथ ही वह विली ब्राउन के साथ  बोस्टन की एक व्यावसायिक यात्रा पर भी गई थीं. जहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी.

टैब्लॉइड न्यूयॉर्क पोस्ट ने 2021 में आई डीन मोरेन की किताब 'कमला वे: एन अमेरिकन लाइफ' के पन्नों को पलटा और इसके कुछ अंश प्रकाशित किए हैं. इसके मुताबिक ब्राउन ने कमला को ढेर सारे गिफ्ट दिए थे. कमला हैरिस और विली ब्राउन का रिश्ता तब शुरू हुआ था जब हैरिस 29 साल की थीं.

Advertisement

सैन फ्रांसिस्को में कमला हैरिस और ब्राउन के बीच संबंध सर्वविदित थे. सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल ने भी हैरिस को 'स्पीकर्स न्यू स्टैबल' का नाम दिया था. जबकि लॉस एंजिल्स टाइम्स ने उन्हें ब्राउन की साथी के रूप में संदर्भित किया था.

नवंबर 1994 में विली ब्राउन ने कमला हैरिस को कैलिफोर्निया मेडिकल असिस्टेंस कमीशन में नियुक्त किया, जहां उन्हें सालान 72,000 डॉलर का भुगतान किया जाता था. तब कमला सिर्फ महीने में एक बार होने वाली बैठकों में भाग लेती थीं. विली ब्राउन ने हैरिस के लिए डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी समर्थन किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक विली ब्राउन ने कमला हैरिस के शुरुआती राजनीतिक करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें हैरिस को कई महत्वपूर्ण अवसर और मार्गदर्शन दिए. कैलिफोर्निया विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में ब्राउन ने हैरिस को राज्य बोर्डों में नियुक्त किया, जिससे उन्हें काफी अनुभव और आर्थिक सहायता मिली. ब्राउन ने हैरिस को सैन फ्रांसिस्को के कुलीन वर्ग के प्रभावशाली व्यक्तियों से भी मिलवाया, जिससे उन्हें अपना नेटवर्क और समर्थन मजबूत बनाने में मदद मिली. इसके अलावा ब्राउन के सार्वजनिक समर्थन ने हैरिस की विश्वसनीयता को और मजबूत किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement