US Election में इंडियन मूल के चेहरे! 3 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार लड़ रहे लोकल बॉडीज और स्टेट इलेक्शन

अमेरिका में स्थानीय चुनाव लड़ने वाले भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी तादाद कैलिफोर्निया स्टेट में है, जो हाउस ऑफ रीप्रजेंटेटिव में दो सदस्यों को भेजता है- रो खन्ना और डॉ. अमी बेरा. इसके अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय की हैं, जिनकी मां भारत से थीं.

Advertisement
अमेरिका में चुनाव अमेरिका में चुनाव

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

अमेरिका (USA) में तीन दर्जन से ज्यादा भारतीय अमेरिकी, लोकल बॉडीज और स्टेट इलेक्शन के लिए मैदान में हैं, जो इस छोटे से जातीय समुदाय के बीच राजनीतिक मुख्यधारा का हिस्सा बनने की बढ़ती रुचि को दर्शाता है. भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने कई भारतीय अमेरिकी सभाओं में समुदाय के सदस्यों को सभी स्तरों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, "अगर आप मेज पर नहीं हैं, तो आप मेनू होंगे."

Advertisement

स्थानीय कार्यालयों के लिए चुनाव लड़ने वाले भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी तादाद संभवतः कैलिफोर्निया राज्य में है, जो हाउस ऑफ रीप्रजेंटेटिव में दो सदस्यों को भेजता है- रो खन्ना और डॉ. अमी बेरा. इसके अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय की हैं, जिनकी मां भारत से थीं.

इस लिस्ट में अदला चिश्ती शामिल हैं, जो डिस्ट्रिक्ट 11 के लिए काउंटी सुपरवाइजर के लिए चुनाव लड़ रही हैं, आलिया चिश्ती सिटी कॉलेज बोर्ड सैन फ्रांसिस्को के लिए, दर्शना पटेल स्टेट असेंबली के लिए, निकोल फर्नांडीज सैन मेटो सिटी काउंसिल के लिए, निथ्या रमन लॉस एंजिल्स सिटी काउंसिल के लिए, रिचा अवस्थी फोस्टर सिटी काउंसिल के लिए और सुखदीप कौर एमरीविले सिटी काउंसिल के लिए चुनावी मैदान में हैं.

कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा भारतीय अमेरिकी नागरिक

तारा श्रीकृष्णन सिलिकॉन वैली के डिस्ट्रिक्ट 26 से कैलिफोर्निया की स्टेट असेंबली में प्रवेश करना चाहती हैं. करीब 9 लाख भारतीय अमेरिकी निवासियों के साथ, कैलिफोर्निया पूरे देश में सबसे बड़ी भारतीय अमेरिकी आबादी का दावा करता है. मिशिगन एक राष्ट्रपति युद्ध का मैदान है, जहां चुनाव केवल 10 हजार वोटों से तय होते हैं.

Advertisement

डॉ अजय रमन, डिस्ट्रिक्ट 14 के लिए ओकलैंड काउंटी कमिश्नर के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अनिल कुमार और रंजीव पुरी मिशिगन स्टेट हाउस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

भारतीय अमेरिकी एरिजोना के विकास और विविधता का एक अहम हिस्सा हैं. प्रिया सुंदरेशन, एरिजोना में स्टेट सीनेट के लिए चुनाव लड़ रही हैं और रवि शाह स्कूल बोर्ड के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. पेंसिल्वेनिया में आनंद पाटेक, अन्ना थॉमस और अरविंद वेंकट स्टेट हाउस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि निकिल सावल स्टेट सीनेट में प्रवेश करना चाहते हैं.

इलिनोइस में अनुषा थोटाकुरा स्कूल बोर्ड के लिए और नबील सैयद स्टेट हाउस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. अगर अश्विन रामास्वामी चुने जाते हैं, तो वे जॉर्जिया स्टेट सीनेट के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के शख्स होंगे. हाल ही में वे अपने विरोधियों द्वारा नस्लीय और घृणास्पद हमलों का शिकार हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप या कमला हैरिस...अमेरिका में भारतीय समुदाय किसकी तरफ? देखिए VIDEO

ओहियो में चैनटेल रघु, काउंटी कमिश्नर और पवन पारिख काउंटी क्लर्क ऑफ कोर्ट्स के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वर्जीनिया में डैनी अवुला रिचमंड के मेयर के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. न्यूयॉर्क में जेरेमी कोनी और मनिता संघवी स्टेट सीनेट के लिए चुनावी मैदान में हैं, जबकि जोहरान ममदानी स्टेट असेंबली में प्रवेश करना चाहते हैं.

Advertisement

टेक्सास में स्थानीय कार्यालयों के लिए चुनाव लड़ रहे भारतीय अमेरिकियों में सिटी काउंसिल के लिए आशिका गांगुली, कार्तिक सूरा (स्टेट सीनेट), नबील शिके (काउंटी कांस्टेबल), रमेश प्रेमकुमार (सिटी काउंसिल), रवि सैंडिल (जज), सलमान भोजानी (स्टेट हाउस), शेखर सिन्हा (स्टेट हाउस), शेरिन थॉमस (जज), सुलेमान लालानी (स्टेट हाउस) और काउंटी अप्रेजल कोर्ट के लिए सुम्बेल जेब शामिल हैं.

मनका ढींगरा वाशिंगटन राज्य के अटॉर्नी जनरल के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि मोना दास पब्लिक लैंड्स के कमिश्नर के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement