Vicky Kaushal और Katrina Kaif 9 December को Wedding करने वाले हैं. इस बीच खबर है कि उन्होंने अपनी Wedding Photos के Rights को एक International Magazine को बेच दिया है. विक्की और कटरीना राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी. खबरों के मुताबिक, दोनों ने ही शादी की फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल मैगजीन को देने का फैसला लिया है यह Deal Crores में Final हुई है. आइए इस Video में जानिए क्या है पूरा मामला.