हमारे देश के टीवी शोज का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. जितने बिना लॉजिक वाले और फनी सीन हमारे टीवी सीरियलों में देखने को मिलते हैं, वह आपने कभी ही किसी शो में देखे होंगे. टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की 2' की शुरुआत कुछ समय पहले ही हुई है. इस सीरियल में वाणी उर्फ थपकी की शादी को पूरब के साथ दिखाया गया है. शादी के बाद के एपिसोड का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन को देखने के बाद यूजर्स काफी फनी रिएक्शन्स दे रहे हैं. देखें