पैसों की बारिश होते सुना होगा, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में लोगों ने यह रियल लाइफ में होते देखा. जहां फेमस गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया के ऊपर पर परफॉर्मेंस के दौरान बाल्टी भरकर नोटों की बारिश हुई. ये नजारा देख सोशल मीडिया पर लोग OMG कह रहे हैं. सिंगर उर्वशी जिस स्टेज पर परफार्म कर रही हैं वहां चारों ओर बस नोट ही नोट बिखरे हुए हैं. बता दें कि, तुलसी विवाह के दिन भजन कार्यक्रम हुआ था. यह वीडियो उसी दिन का है. देखें वीडियो.