बिहार के छपरा में सांड के साथ मस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया. घर के बाहर खड़े सांड के युवक ने सींग पकड़ लिए. कई बार सांड ने सिर हिलाते हुए युवक को दूर किया, लेकिन बार-बार युवक उसके सींग पकड़ रहा था. काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद आखिर में सांड को इतनी तेज गुस्सा आया, कि उसने युवक को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 3 अगस्त का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सांड के सींग बार बार हिलाता है. पहले तो सांड कुछ नहीं कहता लेकिन फिर सांड को इस कदर गुस्सा आया, कि सांड ने युवक को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया. देखिए Video.