Zomato ने लगाया ये अजीबोगरीब चार्ज... CEO को भी मांगनी पड़ी माफी, कहा- ऐसा कभी नहीं होगा

Zomato Charges: जोमैटो एक बार फिर अजीबोगरीब चार्ज की वजह से चर्चा में है. लेकिन, इस बार कंपनी की ओर से ऐसा चार्ज लगा दिया कि कंपनी के सीईओ को भी इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.

Advertisement
जोमैटो एक बार फिर वेज चार्ज की वजह से चर्चा में है, इसके बाद कंपनी के सीईओ ने माफी मांगी है. जोमैटो एक बार फिर वेज चार्ज की वजह से चर्चा में है, इसके बाद कंपनी के सीईओ ने माफी मांगी है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

जोमैटो इन दिनों अपने अजीबोगरीब चार्ज के लिए चर्चा में रहता है. एक बार फिर जोमैटो ने ऐसा चार्ज लगाया है कि कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल को भी इसके लिए माफी मांगनी पड़ी है. कंपनी सीईओ ने भी इस चार्ज को देखने के बाद कहा कि अब आगे से कभी ये चार्ज नहीं लगाया जाएगा. ये चार्ज किसी वेजिटेरियन फूड पर लगाया गया था, जिसके बाद ग्राहक ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की. इसके बाद जोमैटो के सीईओ ने इसके लिए माफी मांगी और बताया कि ये गलती हमारी तरफ से हुई है और आगे से कभी भी ऐसा नहीं होगा. 

Advertisement

दरअसल, रोहित रंजन नाम के एक यूजर ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. रोहित रंजन की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, उनके वेजिटेरियन फूड पर 'Veg Mode Enablement Fee' नाम से एक चार्ज लगाया था. रोहित रंजन ने अपनी पोस्ट में इस चार्ज को वेजिटेरियन लोगों पर लगने वाला लग्जरी टैक्स बताया था. 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इन दिनों भारत में वेजिटेरियन होना एक अभिशाप जैसा लगता है! साथ ही इस चार्ज की आलोचना करते हुए यूजर ने लिखा है, 'वेजिटेरियन साथियों अपने आप को संभालो. हम 'ग्रीन एंड हेल्दी' से अब 'ग्रीन और प्राइसी' हो गए हैं. शुक्रिया जोमैटो, एक बार फिर यह साबित करने के लिए कि वेजिटेरियन होना अब एक लग्जरी टैक्स है! हमारे साथ समान व्यवहार करने के लिए स्विगी को शुक्रिया.' रंजन के स्क्रीनशॉट के अनुसार, उनसे वेज मोड चार्ज के रुप में 2 रुपये वसूले गए थे. 

Advertisement

इसके बाद जोमैटो सीईओ ने लिखा, 'यह हमारी ओर से की गई मूर्खता है. मुझे इसके लिए बहुत खेद है. यह शुल्क आज ही हटा दिया जाएगा.' साथ ही गोयल ने यूजर्स को यह आश्वासन दिया कि हम इसके लिए बदलाव करेंगे ताकि ऐसी गलती फिर से ना हो सके. ऐसी गलती को बताने के लिए आपका शुक्रिया. 


बता दें कि इससे पहले भी जोमैटो अपने चार्ज के लिए चर्चा में रहा है. हाल ही में जोमैटो ने अपने प्लेटफॉर्म चार्ज में भी इजाफा किया था और कई बार अलग-अलग सरचार्ज से इनकी चर्चा होती रहती है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement