Amazon से ऑर्डर करें आलीशान घर, डिब्बे में पैक होकर आएगा, जानें कीमत- VIDEO

युवा एजुकेशन लोन समेत अन्य खर्चों के कारण अपने खुद के घर का सपना पूरा नहीं कर पाते. लेकिन अब वो धड़ाधड़ इस घर को खरीद रहे हैं. अब वो घर के मालिक बन रहे हैं.

Advertisement
एमेजॉन से घर खरीद रहे लोग (तस्वीर- इंस्टाग्राम/retailboss) एमेजॉन से घर खरीद रहे लोग (तस्वीर- इंस्टाग्राम/retailboss)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

एमेजॉन पर जरूरत का हर सामान मिलता है, ये बात तो आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां घर भी मिलता है? कई युवा अब अपना घर का सपना बैठे बैठे पूरा कर रहे हैं. वो कम दाम में ही रेडीमेड आलीशान घर खरीद रहे हैं. इन घरों की बिक्री एमेजॉन पर हो रही है.

घर कैसे पैक होकर आता है और अंदर से दिखने में कैसा है, ये सब वीडियो में दिखाया गया है. अमेरिका में लोग इसे खरीद रहे हैं. देश में घरों की बढ़ती कीमत को देखते हुए लोगों को अब यही घर किफायती लग रहा है.

Advertisement

25-30 साल की उम्र तक के युवा एजुकेशन लोन समेत अन्य खर्चों के कारण अपने खुद के घर का सपना पूरा नहीं कर पाते. लेकिन अब वो धड़ाधड़ इस घर को खरीद रहे हैं.

एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर घर का वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैंने अभी एमेजॉन से घर खरीदा है.' 23 साल के इस जेफरी ब्रायंट नामक शख्स के वीडियो को 8.6 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.

उसने घर को लेकर कहा, 'मैंने एक बार इसे देख लिया, तो फिर दोबारा नहीं सोचा.' ब्रायंट ने बीते हफ्ते के आखिर में 26,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) से कुछ अधिक कीमत में 16.5x20 फुट का घर खरीदा है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायंट ने कहा कि उन्होंने हाल में ही अपने दिवंगत दादा की संपत्ति से विरासत में मिले पैसे का इस्तेमाल कर फोल्ड-आउट फ्लैट खरीदा है.

Advertisement

इसमें किचन, लिविंग रूम, बेडरूम और बाथरूम है. इसमें पहले से इंस्टॉल किया टॉयलेट और शावर भी है.

ब्रायंट ने कहा, 'मैंने इसे यूट्यूब पर देखा था. तभी मैं वेबसाइट पर गया और एक घर ऑर्डर किया. मैंने इसे बेघर लोगों की मदद करने के लिए खरीद लिया.'

उन्होंने आगे बताया कि वो अब एक जमीन की तलाश में हैं. जिस पर अपने इस घर को रख सकें. वो कहते हैं कि मेरी उम्र वालों को लोग कहते हैं कि हम घर नहीं खरीद सकते, लेकिन मैं प्रमाण हूं, मैंने इसे संभव बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement