'दोस्त कहता था- तुम नहीं कर सकते', व्हीलचेयर पर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

एक शख्स ने पांव से लाचार होते हुए भी व्हील चेयर पर रहकर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है कि लोग हैरान रह जाएं, वह इतने पर रुका नहीं है बल्कि वह इससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहता है.

Advertisement
फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

कई बॉडीबिल्डर भारी वजन उठाने और बड़े वाहन खींच लेने के रिकॉर्ड बनाते हैं. किसी दिव्यांग व्यक्ति के लिए ऐसा कुछ लगभग असंभव मालूम होता है. लेकिन हाल में अपने पैरों से लाचार एक शख्स ने व्हील चेयर पर रहते हुए जो रिकॉर्ड बनाया वह किसी को भी हैरान कर देता. 

खींच दिया 10000 किलो का ट्रक

Dave Walsh ने व्हीलचेयर पर रहते हुए 10 टन (10000 किलो) के ट्रक को खींच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ये वजन पिछले रिकॉर्ड से 5 गुना ज्यादा था. दरअसल, 36 साल के डेव को साल 2014 में Multiple sclerosis बीमारी का पता लगा था. ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी एक पुरानी स्थिति है. इसे एन्सेफेलोमाइलाइटिस के रूप में भी जाना जाता है. इसके चलते उनके पांव ने काम करना बंद कर दिया और वे चलने फिरने के लिए पूरी तरह से व्हील चेयर पर निर्भर हो गए.

Advertisement

'बीमारी पता लगी तो डिप्रेशन में आ गया'

उन्होंने कहा "मैं 2012 से स्ट्रांगेस्ट मेन से जुड़े कंपटीशंस में जाता रहा हूं, और मैंने देश में कई हाई लेवल कंपटीशन में हिस्सा लिया है. जब मुझे इस बीमारी का पता लगा तो मैं डिप्रेशन में आ गया और मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए.

'दोस्त ने कहा- तुम ट्रक नहीं खींच सकते'

उन्होंने कहा "मुझे बस इतना पता था कि मुझे डिप्रेशन से बाहर निकलने की जरूरत है और तभी मैंने 2017 में खेल के डिसेएबल्ड सेक्शन को देखा. मैं इसमें शामिल हुआ और मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंग्लैंड के चिप्पनहैम के सुपर-ह्यूमन डेव ने कहा: "मेरा एक स्ट्रांगमैन दोस्त मुझे ट्रेन कर रहा था. उसने कहा था कि मैं ट्रक नहीं खींच सकता और मैं उसे गलत साबित करना चाहता था. फिर मुझे कोई मिला जो ट्रक खींच को लेकर सेशल चला रहा था. मैं तुरंत उसके साथ हो लिया और मैंने भी ये कर दिखाया.

Advertisement

'17 टन खींचना चाहता था' 

उन्होंने कहा- "मैं दस टन का ट्रक खींचने और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहा. पहले का रिकॉर्ड दो टन का था इसलिए मैंने इसे तोड़ा हैं. मैं 17 टन खींचना चाहता था लेकिन मेरे शरीर के चलते मुझे रोक दिया गया.

बताया अगला टारगेट

बता दें कि जब डेव ट्रक खींच रहे थे तो वहां उनके दोस्त और परिवार मौजूद रहे जो उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. डेव ने बताया कि रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उन्हें अगले दिन थोड़ा सा दर्द था, लेकिन अगले सोमवार से वे फिर से ट्रेनिंग पर आ गए. उन्होंने कहा मेरे लिए अगला लक्ष्य विश्व के सबसे मजबूत विकलांग व्यक्ति 2023 के रूप में अपना खिताब बरकरार रखना है. अब फिर 20 टन का ट्रक खींचने के लिए ट्रेनिंग लेना है और फिर 25 टन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement