के एल राहुल के इस चौके पर इतना निहाल क्यों हो गया सोशल मीडिया?

KL Rahul in World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड कप फाइनल मैच में अभी तक 4 विकेट गिर गए हैं. वहीं भारतीय टीम को 97 गेंदों के बाद बाउंड्रीज मिली है. केएल राहुल ने ये चौका लगाया है.

Advertisement
लोगों को पसंद आई केएल राहुल की परफॉर्मेंस (तस्वीर- @BCCI/X) लोगों को पसंद आई केएल राहुल की परफॉर्मेंस (तस्वीर- @BCCI/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

वर्ल्ड कप 2023 का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ है. भारतीय टीम को 97 गेंदों के बाद बाउंड्री मिली है. केएल राहुल ने ये चौका लगाया है. इसे लेकर लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लोग सोशल मीडिया पर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

अभी के आंकड़ों की बात करें, तो भारतीय टीम ने 28.4 ओवर में 148 रन बनाए हैं. जबकि 3 विकेट गिर गए हैं. रोहित शर्मा 47 रनों पर आउट हुए हैं. वहीं श्रेयस भी केवल 4 रन बना पाए. शुभम गिल भी केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. वो 7 गेंदों पर खेले थे. जबकि विराट कोहली 54 रनों पर आउट हुए. लोग भारतीय टीम की आज की परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. लोगों में पहले निराशा देखने को मिल रही थी. लेकिन बाद में केएल राहुल के मैच संभालने के बाद उन्हें राहत की सांस मिली है.  

Advertisement

बता दें, भारत ने सेमीफाइनल के मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद फाइनल में वापसी की है. लोग टीम से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत की निगाहें तीसरा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है. टीम इंड‍िया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीत चुकी है. वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार जीती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement