'देश को आप पर गर्व है...' Mohammed Shami के जादू के दीवाने हुए लोग, देखिए क्या बोले?

World Cup 2023 Mohammed Shami: सोशल मीडिया से लेकर गली नुक्कड़ तक, हर तरफ मोहम्मद शमी की चर्चा हो रही है. उनकी शानदार परफॉर्मेंस से पूरा देश गर्व से फूला नहीं समा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की है.

Advertisement
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में सात विकेट लिए (तस्वीर- @BCCI/X) मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में सात विकेट लिए (तस्वीर- @BCCI/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ. भारत ने सामने वाली टीम को 398 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन न्यूजीलैंड 327 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत की इस मैच में जीत का सबसे बड़ा श्रेय मोहम्मद शमी को जाता है. जिन्होंने पूरे 7 विकेट झटके. उनका जादू ऐसा चला कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. जब शमी ने 29वें ओवर में केन विलियम्सन का कैच टपकाया, तो लोगों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ओटीटी पर मैच देख रहे 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगने लगा कि शायद भारत वर्ल्ड कप से दूर जा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा केन विलियम्सन और डेरेल मिचेल भी धड़ाधड़ रन बना रहे थे. लगातार 9 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए ये मैच मुश्किल होता जा रहा था. 32वें ओवर तक न्यूजीलैंड अच्छे खासे रन बना चुका था. भारत ने इस ओवर तक 226 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड 219 रन बना चुका था. लेकिन इसके बाद बाजी पलटने लगी. गेम भारत की तरफ झुक गया. मोहम्मद शमी ने केन विलियम्सन को चलता करने के बाद टॉम लैथम को भी लौटा दिया. 

न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स को आउट करने वाले शमी की रफ्तार आगे भी बढ़ती रही. उन्होंने फिर डेरेन मिचेल को आउट किया. इसके बाद दो और विकेट लिए. लोग सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया रिएक्शन देख लेते हैं. रोशन राय नाम के यूजर का कहना है, 'अगर आज शमी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं मिला, तो मेरा इसका फैसला करने वाले पैनल के फैसले पर से हमेशा के लिए विश्वास उठ जाएगा. मोहम्मद शमी सेमीफाइनल की रात स्टार रहे, उनके बारे में कोहली और अय्यर से ज्यादा चर्चा होनी चाहिए, उन्होंने हमें 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में मदद की है.'

Advertisement

यूजर दीपिका लिखती हैं, 'जब आपको खुद से प्यार हो जाता है, तो पूरी दुनिया आपके लिए चीयर्स करती है. चाहे आप जिंदगी में कितना भी गिर जाओ, याद रखो केवल आप खुद ही अपने आपको उठा सकते हैं. चमकते रहो, उभरते रहो शमी.'

सतपुरुष नामक यूजर कहते हैं, 'शमी के बिना विलियम्सन न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप फाइनल में ले जाते. पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा, 498ए, भरण-पोषण आदि के झूठे मुकदमों से प्रताड़ित शमी ने आज भारत को बचाया है. इससे पता चलता है कि एक व्यक्ति तमाम सामाजिक उत्पीड़न के बाद भी मजबूती से खड़ा रह सकता है और मुकाबला कर सकता है.'

वटइफ एडिट्स नाम के अकाउंट से लिखा गया है, 'मेरे जीवन के इस हिस्से का नाम खुशी है. शमी भाई,  धन्यवाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभम गिल, रोहित शर्मा और टीम इंडिया. हमने सफलतापूर्वक बदला लिया.'

अनब्लैमिश नाम के अकाउंट से लिखा गया, 'निजी संघर्षों के बीच, समर्थकों द्वारा अपनाए गए, असाधारण प्रदर्शन किया, अपना रास्ता बनाया. फाइनल में जरूरी 7 विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को सलाम. हमारी उम्मीदें आसमान छू रही हैं, दिल खुशी से भर गया है.'

यूजर अमित मिश्रा लिखते हैं, 'फाइनल तक की यात्रा के लिए टीम इंडिया को सलाम! विराट कोहली की प्रतिभा मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी मुख्य आकर्षण रही हैं. देश को गर्व है और फाइनल का इंतजार है.'

Advertisement

अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस को लेकर मोहम्मद शमी की हर तरफ तारीफ हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'आज का सेमीफाइनल शानदार परफॉर्मेंस की वजह से और भी खास हो गया. इस मैच और वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. अच्छा खेले शमी!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement