शादी से पहले एक्सीडेंट, 3 महीने कोमा में रही लड़की, होश आया तो सच जानकर हो गई हैरान

कोमा में रहने के बाद लड़की को होश आया तो वह शॉक्ड रह गई. लड़की को अपने मंगेतर की हरकत ने दुखी कर दिया था. अब उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
4 साल से एक शख्स के साथ रिश्ते में थी लड़की (Credit- Brie Duval/Instagram) 4 साल से एक शख्स के साथ रिश्ते में थी लड़की (Credit- Brie Duval/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • एक्सीडेंट के बाद तीन महीने तक कोमा में रही लड़की
  • घटना के 5 महीने बाद लड़की को बीती जिंदगी आई याद

एक्सीडेंट की वजह से एक लड़की, कोमा में चली गई. घटना के 5 महीने बाद उसे अपनी बीती जिंदगी के बारे में याद आया तो उसने अपने मंगेतर को कॉल किया. फिर उसे पता चला कि 4 साल के उसके पार्टनर ने नई गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप शुरू कर लिया है और उन्हें सभी जगहों से ब्लॉक कर दिया है.

लड़की का नाम ब्री डुवल है. वह 25 साल की हैं और मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहनेवाली हैं. लेकिन वह कनाडा के अल्बर्टा में होटल सुपरवाइजर का काम करती हैं. एक दिन वह रूफटॉप बार से सीधे सिर के बल पत्थर के फर्श पर जा गिरी. यह घटना अगस्त 2020 की है.

Advertisement

डुवल, अब वापस अपने दोस्तों और परिवार के पास पर्थ शिफ्ट हो गई हैं. वहीं, उनकी यह स्टोरी टिकटॉक पर वायरल हो रही है. जहां वह खुद को 'HotComaGirl113' बताती हैं.

एक्सीडेंट के बाद डुवल को एयरलिफ्ट कर के यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा हॉस्पिटल ले जाया गया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. तब डॉक्टर्स ने डुवल के माता-पिता, शे और क्लेरिसा, जो कि ऑस्ट्रेलिया में थे, उन्हें बताया गया था कि डुवल की कई हड्डियां टूट गई थीं.

डॉक्टरों ने तब बताया था कि डुवल के जिंदा रहने के बस 10 फीसदी चांस हैं. वह कोमा में थी और उनके बचाने की पूरी कोशिश की जाने लगी. वह बच गईं. इस घटना के बारे में बातचीत करते हुए डुवल ने कहा कि अपने पार्टनर के छोड़ जाने से वह बहुत दुखी हुईं. उसकी तरफ से कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया गया था, हालांकि एक्स की नई गर्लफ्रेंड ने उन्हें एक मैसेज किया था.

Advertisement

इलाज के दौरान माता-पिता भी डुवल से मिलने नहीं आ पाए. क्योंकि तब लॉकडाउन था और ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें वहां से बाहर आने की अनुमति नहीं दी थी.

एक्सीडेंट के तीन महीने बाद डुवल कोमा से बाहर आईं, लेकिन तब उन्हें अपनी बीती जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं था. घटना के 5 महीने बाद उन्हें सबकुछ याद आना शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने 4 साल के मंगेतर को फोन करने का फैसला किया. तब उन्हें पता चला कि पार्टनर ने उन्हें छोड़ दिया है.

डेली मेल से बातचीत में डुवल ने कहा कि वह एक बार भी हॉस्पिटल में मुझे देखने नहीं आया था. उन्होंने आगे कहा- उसने मुझे सभी प्लेटफॉर्म्स से ब्लॉक कर दिया था. मुझे बस उसकी नई गर्लफ्रेंड से एक मैसेज मिला था. जिसमें लिखा था कि वह इनसिक्योर फील कर रही थी. इसलिए मुझे हर जगह से उसने ब्लॉक करवा दिया था.

डुवल ने कहा कि पार्टनर के किए से वह अब भी बहुत दुखी हैं. मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस हालात में मुझे अकेला छोड़ देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement