महिला ने पहनीं ऐसी हील्स, ठहर गईं सबकी निगाहें, 107 Million लोगों ने देखा VIDEO

वायरल वीडियो में एक महिला को जूतों के साथ जुड़े हुए हील्स पहने हुए देखा जा सकता है. इन हील्स में पिंजड़े दिख रहे हैं, जिनके अंदर नकली चूहे बंद हैं. इस तरह के फैशन को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
रैट-केज हील्स का वीडियो वायरल (तस्वीर- Janette Ok/Instagram) रैट-केज हील्स का वीडियो वायरल (तस्वीर- Janette Ok/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को अजीबो गरीब हील्स पहने देखा जा सकता है. इसमें चूहा पिंजड़े में बंद नजर आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोगों की इस पर निगाहें ठहर रही हैं. इसे अभी तक 107 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

महिला ने ये हील्स न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहनी थीं. इसका वीडियो 10 फरवरी को Janette Ok ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को दुनिया भर के लोगों ने देखा है.

Advertisement

लोगों ने इस पर तरह तरह के रिएक्शंस दिए हैं. वायरल वीडियो में एक महिला को जूतों के साथ जुड़े हुए हील्स पहने हुए देखा जा सकता है. इन हील्स में पिंजड़े दिख रहे हैं, जिनके अंदर नकली चूहे बंद हैं.

चूहे और पिंजड़े वाली हील्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब रिएक्शंस दिए हैं. वीडियो शेयर किए जाने के बाद तुरंत वायरल हो गया. इस तरह के फैशन को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में हैरानी जता रहे हैं. 

कई लोगों को इस तरह की हील वाले सैंडल काफी बोल्ड लगे. एक यूजर ने कहा, 'मुझे आपकी पर्सनेलिटी पसंद है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'न्यूयॉर्क सिटी के इकोसिस्टम के लिए फ्रेंडली फैशन इकोसिस्टम है.' हालांकि कई लोगें ने इनकी आलोचना है.

एक यूजर लिखता है, 'जानवरों का शोषण.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'भले ही चूहे असली न हों, फिर भी ऐसी चीज का प्रचार क्यों करना? मैं ये नहीं समझ सकता कि कुछ मनुष्य कितने बुद्धिहीन हो सकते हैं.'

Advertisement

तीसरे यूजर ने कहा, 'ये मुझे उन जूतों की याद दिलाते हैं जो मैंने बहुत पहले देखे थे (मैं 76 साल का हूं!) और उनमें पिंजड़ों के बजाय फिशबोल थे, जिनमें गोल्डफिश थीं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement