बांग्लादेश में PM हाउस से बैग उठा लाईं महिला, हंसती हुई फोटो वायरल, आखिर ये बैग कितने का है?

सोमवार को जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री निवास पर कब्जा कर लिया, तो वहां से आईं तस्वीरें और वीडियो ने सभी को चौंका दिया. पीएम हाउस में लोग खुलेआम लूटपाट कर रहे थे. किसी के हाथ में मछली थी, तो कोई एसी निकालकर ले जा रहा था. यह दृश्य अराजकता की हदें पार कर चुके थे.

Advertisement
Photo Credit-stockx.com/@pooja_news Photo Credit-stockx.com/@pooja_news

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

बांग्लादेश इस समय हिंसा की आग में जल रहा है, और हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. आरक्षण के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़ने और देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, आंदोलन के आयोजकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव दिया है. 5 अगस्त की शाम को शेरपुर जिला जेल में उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिससे करीब 500 कैदी फरार हो गए. यह घटना बताती है कि देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

Advertisement

पीएम हाउस में लूटपाट की तस्वीरें वायरल

सोमवार को जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री निवास पर कब्जा कर लिया, तो वहां से आईं तस्वीरें और वीडियो ने सभी को चौंका दिया. पीएम हाउस में लोग खुलेआम लूटपाट कर रहे थे. किसी के हाथ में मछली थी, तो कोई एसी निकालकर ले जा रहा था. यह दृश्य अराजकता की हदें पार कर चुके थे.

डायर बैग लेकर जाती महिला की तस्वीर वायरल

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें वह डायर का सूटकेस लेकर जाती हुई दिख रही है. नीले सूट में महिला प्रदर्शनकारियों के बीच खड़ी थी और उसके चेहरे पर उजली मुस्कान थी. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने इसे आपदा में अवसर का बेहतरीन उदाहरण बताया, तो किसी ने कहा कि महिला के चेहरे की खुशी ऐसी लग रही है जैसे बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने  वर्ल्ड कप जीत लिया हो.

Advertisement

देखें पोस्ट

 

डायर बैग की कीमत पर चर्चा

लोगों ने सोशल मीडिया पर बैग की कीमत का अनुमान भी लगाया. किसी के अनुसार इसकी कीमत लगभग £2510.76 है, जो बांग्लादेशी टाका में 3,76,343.14 होती है. भारतीय रुपये में इसे बदलें तो यह ₹2,63,630 के बराबर होती है.

डायर बैग बनाने की लागत और बिक्री

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, डायर को एक बैग बनाने में 53 यूरो (4,778 रुपये) का खर्च आता है, जिसे वह दुकानों में 2,600 यूरो (2.34 लाख रुपये) में बेचता है. डायर दुनिया के प्रमुख लक्जरी ब्रांड्स में से एक है, जो रेडी-टू-वियर कलेक्शन के लिए प्रसिद्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement