भला कोई लाश रखने वाले ताबूत के अंदर सोना चाहेगा क्या? Sad Spice नाम से टिकटॉक पर फेमस दक्षिण अमेरिका एक लड़की इन दिनों ऐसे ही कारणों से चर्चा में है. ये ड्रैकुला कोस्प्ले लड़की अपने कैरेक्टर में ऐसा डूबी कि हद ही हो गई. कॉस्प्ले में ड्रैकुला बनी लड़की ने टिकटॉक पर एक वीडियो में अनोखा खुलासा करके लोगों को हैरान कर दिया है.
दरअसल, वीडियो में उसने लोगों को अपना बिस्तर दिखाया तो मानो किसी को यकीन ही नहीं हुआ. बताते चलें कि कॉस्प्ले "कॉस्ट्यूम प्ले" का एक पर्फोर्मेंस आर्ट है जिसमें पार्टिसिपेंट को कॉस्प्लेयर कहा जाता है जो एक खास कैरेक्टर जैसे कपड़े पहनते हैं.
'ये कॉफिन ही मेरा बेडरूम है'
लड़की ने वीडियो में एक ताबूत दिखाते हुए कहा कि- जी हां यही मेरा बेडरूम है. ये मेरे लिए बहुत अधिक आरामदायक है. उन्होंने कहा- हां, मैं अपने बेडरूम में सचमुच का ताबूत रखती हूं. लोग मुझे कितना भी अजीब कहें लेकिन मेरे लिए ये बेहतर है. टिकटॉक पर उनके इस वीडियो को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया. ये लड़की अक्सर अलग- अलग कॉसप्ले आउटफिट में धूम मचाती रहती है, जिसे वह टिकटॉक पर अपने 600,000 से अधिक फॉलोअर्स के लिए अपलोड करती रहती है.
'यह खतरनाक लग रहा है लेकिन है नहीं'
आगे उन्होंने वीडियो में कहा "मैं अपने ताबूत के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने जा रही हूं. मैनें ये कास्केट बिल्डर सप्लाई नामक जगह से बिना रंगा हुआ खरीदा था. जैसा कि ताबूत 6-फीट, 8-इंच लंबा है, इसे लाने में मदद की ज़रूरत हुई . हालांकि आपको यह व्यवस्था असुविधाजनक और खतरनाक भी लग सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है.
'...इसलिए बचपन से ताबूत में सोना चाहती थी'
उसने आगे बताया "यहां 4 इंच का एक मेमोरी फोम है, इसलिए मैं इसमें आराम से सो सकती हूं. हालांकि इसमें सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी लेकिन मैं ढक्कन बंद नहीं करती. सैड स्पाइस ने कहा कि वह 14 साल की उम्र से ही ताबूत में सोना चाहती थी, ताकि वह सारे परेशानियों से छिप सके.
'मैं होता तो परेशानी को ही कॉफिन में डाल देता'
उसने कहा- पहली बार जब मैंने अपने माता-पिता से पूछा कि क्या मैं एक ताबूत में बिस्तर बना सकती हूं, तो उन्होंने सीधे मना कर दिया लेकिन अब मेरे पास ऐसा बेड है. मैं इस कॉफिन में अपनी सभी समस्याओं से और अनचाहे लोगों से दूर महसूस करती हूं.'
टिकटॉक के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. कई लोगों को सैड स्पाइस का ये आइडिया पसंद आया तो कुछ ने कहा- ये क्या बेवकूफी भरी चीज है. कुछ ने मजे लेते हुए कहा परेशानी से बचने को कॉफिन में जाने की जगह मैं तो परेशानी को ही कॉफिन में डालना चाहूंगा.
aajtak.in