पार्टनर को धोखा देते हुए पकड़ा, महिला ने सबको बताईं फोन से जुड़ी ये ट्रिक

महिला ने कहा कि किसी के फोन में तांक-झांक करना अच्छी बात नहीं है. लेकिन उसने ऐसा फिर भी किया. इसके अलावा उसने अपनी कई दोस्तों के भी उदाहरण दिए, जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा देते हुए पकड़ा है.

Advertisement
महिला ने बताया कैसे पता करें कि कोई धोखा दे रहा है (तस्वीर- इंस्टाग्राम) महिला ने बताया कैसे पता करें कि कोई धोखा दे रहा है (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

एक महिला ने बताया है कि वो अपने पार्टनर का फोन चेक किया करती थी. उसने ऐसा कई बार किया. इसी के कारण उसने अपने पार्टनर को धोखा देते हुए पकड़ लिया. उसने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड के फोन में कुछ अश्लील तस्वीरें थीं. वो एक दिन उसके घर में गई और सीधा फोन लेकर सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं. उस वक्त पार्टनर सोया हुआ था. महिला ने कहा कि उसने डिलीट फोल्डर से भी सब कुछ हटा दिया. मामला ऑस्ट्रेलिया का है. इस महिला का नाम जैना हॉकिंग है.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद जब जैना उसके घर गईं, तभी पार्टनर ऑर्डर किया खाना दरवाजे तक लेने गया. इसी दौरान जैना ने उसका फोन चेक कर लिया. उन्हें पता चला कि वो कई लड़कियों से बात करता है. वो कहती हैं कि पार्टनर इस बात पर लड़ने लगा कि मैंने उसका फोन चेक करके उसका भरोसा तोड़ा है. और मैं इसलिए लड़ी क्योंकि उसने मेरा भरोसा तोड़ा था. मैं ये नहीं बोलती कि किसी के फोन में तांक-झांक करना सही बात है लेकिन ये सही भी है. 

उन्होंने आगे बताया कि आजकल के मॉडर्न जमाने में किसी का फोन हैक करना आसान नहीं है लेकिन दूसरे तरीके भी हैं. जैना ने अपनी दोस्तों के बारे में भी बताया. एक दोस्त ने चुपचाप अपने बॉयफ्रेंड का वीडियो बनाया. जिसमें रिकॉर्ड हो गया कि उसने फोन में क्या पासवर्ड डाला है. फिर उसने अपने तरीके से फोन हैक कर लिया. जबकि एक अन्य दोस्त ने अपने पार्टनर की एक्स का नाम उसके फोन के पासवर्ड में डाला और वो ओपन हो गया. इसके बाद जो कुछ उसे फोन में दिखा, दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि उनकी एक दोस्त का बॉयफ्रेंड घर पर अपनी एपल की घड़ी भूल गया था. उस पर किसी का मैसेज आया. ये एक महिला का मैसेज था. जिसके बाद उसे पता चला कि बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा है.    

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement