पति की ये बात सुनकर खाना पीना छोड़ा, बन गई चलता फिरता कंकाल!

एक महिला ने अपने बड़े गालों को लेकर पति से ताने सुनने के बाद खाना पीना हद से ज्यादा कम कर दिया. उसने अपनी हालत इतनी बदतर कर ली कि उसका वजन केवल 22 किलो ही रह गया.

Advertisement
याना बॉबरोवा (फोटो- सोशल मीडिया) याना बॉबरोवा (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एक महिला को वजन कम करने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने खाना पीना छोड़कर हद से ज्यादा वजन घटाकर अपनी हालत बदतर कर ली. रूस के बेलगोरोड की रहने वाली 5.2 इंच हाइट की याना बॉबरोवा (Yana Bobrova) अपने लुक को लेकर काफी ज्यादा सजग थी. वहीं जब एक रोज उसके पति ने ही उसके लुक पर कमेंट कर दिया तो वह इसपर और भी ज्यादा ध्यान देने लगी.

Advertisement

पति के कमेंट के चलते खाना पीना छोड़ा

दरअसल, याना के पति ने उससे कहा उसके फूले हुए गालों के चलते वह बहुत मोटी दिखती है. इसके बाद तो मानो याना पर एक्सरसाइज और बहुत कम खाना खाकर वजन घटाने का भूत सवार हो गया. याना ने अपने पति के एक कमेंट के चलते खुद को भुखमरी का शिकार बना लिया. आखिरकार इसके कारण वह इतनी पतली हो गई कि मानो कोई कंकाल हो.

22 किलो रह गया वजन

इस समय याना का वजन केवल 22 किलो रह गया है. आम तौर पर इतना कम वजन 7 से 8 साल के बच्चे का होता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार याना ने बताया कि वजन घटाने की कोशिश में उसकी हालत बदतर होती जा रही थी लेकिन उसके पति ने उसे एक बार भी नहीं रोका.

Advertisement

नौकरी छुड़वाई और खुद छोड़ दिया साथ 

याना ने आगे बताया कि मेरे पति ने मेरी नौकरी भी छुड़वा दी और मेरा सोशल सर्किल और दोस्तों से मिलना जुलना तक बंद करा दिया. मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब उसकी बातों के चलते इतनी बदल गई. जब शरीर की हालत बिगड़ने पर मैंने उससे मदद मांगी तो उसने साफ मना कर दिया और मुझे छोड़कर चला गया. याना ने बताया कि जब मैं अकेली रह गई तो मुझे समझ आया कि इस सबमें मेरे पति या किसी और की नहीं बल्कि सिर्फ मेरी गलती है. 

'खुद को खाने लगा था शरीर'

याना की न्यूट्रीशनिस्ट ने कहा कि- याना की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसका शरीर खुद को खा रहा था. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बुरी तरह कुपोषित हो चुकी याना का इलाज जारी है. इसके अलावा वह साइकोथेरेपी काउंसिलिंग भी ले रही हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement