22000 खर्च कर महिला ने कटवाए बाल, आईने में चेहरा देखते ही फूट-फूट कर रोई

एक महिला ने बाल कटवाने पर 200 पाउंड यानी की 21,771 रुपये का भुगतान किया लेकिन फिर भी उसके बालों को खराब तरीके से काट दिया जिसके बाद महिला के आंखों से आंसू निकलने लगे.

Advertisement
हेयर कट के बाद खुद को देख कर रोने लगी महिला हेयर कट के बाद खुद को देख कर रोने लगी महिला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 22 हजार रुपये खर्च कर महिला ने कटवाए अपने बाल
  • खराब हेयर कटिंग के बाद फूट-फूट कर रोने लगी महिला

बाल कटवाना हम सभी के जीवन का नियमित हिस्सा है लेकिन एक महिला ने इसके लिए लगभग 22 हजार रुपये खर्च किए और जब अपने बालों को आईने में देखा तो दहाड़ मारकर रोने लगी.

एक महिला ने बाल कटवाने पर 200 पाउंड यानी की 21,771 रुपये खर्च किया लेकिन फिर भी उसके बालों को खराब तरीके से काट दिया जिसके बाद महिला के आंखों से आंसू निकलने लगे. हालांकि यह किस देश का मामला है ये साफ नहीं हो पाया.

Advertisement

टिकटॉक यूजर @icarlyreboot ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इतने पैसे खर्च करने के बाद देखिए कैसे उस सैलून वाले ने मुझे बर्बाद कर दिया. महिला अपने सिर पर अपने पुराने बालों को ढूंढ रही थी. उसकी मां ने कहा हमने मैनेजर से बात की कोशिश की लेकिन असफल रहे.

वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर ही महिला ने अपने नए छोटे बालों को देखा और उसके बाद जो उसका रिएक्शन था वो वायरल हो गया. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला कह रही है कि "मैंने खूबसूरत दिखने के लिए 215 पाउंड खर्च किया लेकिन ये बिल्कुल भी मुझपर अच्छा नहीं लग रहा है. महिला ने दुखी और क्रोधित होते हुए कहा मैं कसम खाती हूं कि मैं अब किसी के हेयर स्टाइल के पीछे नहीं भागूंगी.

अपने बालों के साथ नए लुक को अपनाने की कोशिश करते हुए, महिला ने कहा, "ठीक है, कोशिश करते हैं, 'मुझे अपने प्रबंधक से बात करने दो.' हे भगवान, ऐसा लगता है भगवान मुझसे नफरत करते हैं."

Advertisement

महिला के इस वीडियो पर एक टिकटॉक यूजर ने लिखा, " मैं वहां गयी हूं! मैंने बिना योजना के 8 इंच बाल कटवा लिया. हेयर स्टाइलिस्ट काटता रहा और मैं आंसू बहा रही थी."


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement