'मैं हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाती हूं, इसके पीछे ये 4 कारण हैं', लड़की का वीडियो वायरल

एक लड़की ने कहा- मुझे रोजाना नहाना पसंद नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह हफ्ते में एक बार नहाती है. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाती है यह लड़की (Credit: @reindrrop / TikTok) हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाती है यह लड़की (Credit: @reindrrop / TikTok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • लड़की ने रोज ना नहाने के 4 कारण बताए
  • लड़की के वीडियो को 27 लाख बार देखा गया

एक लड़की हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाती है. लड़की ने रोजाना ना नहाने के चार कारण भी बताए हैं. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

रीना ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया था कि वह हफ्ते में सिर्फ एक ही बार नहाती हैं. उन्होंने इसके पीछे 4 कारण भी बताए थे. वीडियो को 27 लाख बार देखा गया. उन्होंने कहा- मुझसे सवाल पूछा जाता है. क्यों? मैं अपने ओरिजनल जवाब पर टिकी हुई हूं. क्योंकि मुझे पसंद नहीं है. लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं इस बारे में थोड़ी और जानकारी दे सकती हूं.

Advertisement

पहला कारण- पानी गर्म करने में लगने वाला समय, शावर में जाना, शावर के लिए जरूरी सभी चीजों को करना, शावर से बाहर निकलना, शरीर को सुखाना, बाल को सुखने का इंतजार करना.

दूसरा कारण- गीले बाल. मुझे गीले बालों वाली फीलिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है. मैं हेयर ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करती हूं क्योंकि उसकी आवाज से मुझे नफरत है.

तीसरा कारण- स्कीन की समस्याएं. क्योंकि मैं कभी-कभी ही नहाती हूं. मीडिल स्कूल के दिनों से ही मैं कभी भी रेगुलर नहीं नहाती हूं.

चौथा कारण- इससे पानी और शावर प्रोडक्ट्स वेस्ट नहीं होते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर लोग लड़की से सवाल करने लगे. ज्यादातर लोग यह जानना चाह रहे थे कि उनकी इस आदत पर पति का क्या कहना है? जवाब में रीना ने इस बात पर जोर दिया कि पति को उनके हाइजीन से कोई परेशानी नहीं है.

Advertisement

हालांकि, टिकटॉक यूजर्स इस मामले पर बंटे नजर आएं. कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरा पक्ष उनकी आलोचना भी कर रहा है.

डॉक्टर ने क्या कहा

मामले को लेकर Independent से बातचीत में गाईनेकोलॉजी डॉक्टर और HANX के को-फाउंडर डॉ. सारा वेल्श ने कहा- मेडिकल के नजरिए से देखें तो अगर आप गंदे या फिर पसीने से भीगे नहीं दिखते हैं तो आपको हफ्ते में 3 बार से ज्यादा नहाने की जरूरत नहीं होती.

उन्होंने आगे बताया- आमतौर पर, यह जरूरी है कि आप अपने पैर, आर्मपिट्स और ग्रोइन को साफ करते रहे. क्योंकि इन जगहों को फ्रेश नहीं रखा गया तो यह इन्फेक्टेड हो सकते हैं. आपको रेगुलरली हाथ भी धोते रहना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement