अपने जन्मदिन पर महिला को लगा झटका, मां ने खोला मरे हुए पिता का सबसे बड़ा राज

इस महिला का कहना है कि जब वो 4 साल की थी, तभी उसके पिता की मौत हो गई. उसके 36वें जन्मदिन पर उसकी मां ने उसे एक बड़े सच के बारे में बताया. जिसे सुनकर वो हैरान रह गई.

Advertisement
महिला को पता चला पिता का बड़ा सच (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) महिला को पता चला पिता का बड़ा सच (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • https://www.aajtak.in/preview/story/1866441

इस महिला को अपने जन्मदिन पर मरे हुए पिता के सबसे बड़े राज के बारे में पता चला. वो अमेरिका के जॉर्जिया की रहने वाली है. महिला का नाम टिफैनी गार्डनर है. उसे पता चला कि जिन्हें वो बचपन से अपना पिता मानती थी, वो उसके असल पिता नहीं हैं.

टिफैनी की मां ने बताया कि एक एक्सीडेंट के बाद उसके पिता की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं थी. जिसके कारण वो पिता नहीं बन सकते थे. ऐसी स्थिति में उन्हें स्पर्म डोनर की मदद लेनी पड़ी. टिफैनी के पिता की जब कैंसर से मौत हुई, तब टिफैनी 4 साल की थीं.  

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद टिफैनी की मां ने दूसरी शादी कर ली. दोनों ने मिलकर टिफैनी को पाल पोसकर बड़ा किया. उन्हें मां की दूसरी शादी के बारे में बचपन में ही बता दिया गया था. मगर अब 36वें जन्मदिन पर उन्हें पता चला कि उनका असल पिता कोई स्पर्म डोनर है.  

2018 में टिफैनी के सामने ये राज खुला था. वो बचपन से अपनी मां के पहले पति को ही अपना पिता मानती आईं. अब जब टिफैनी के सामने ये राज खुला तो वो हैरान रह गईं. लेकिन उन्होंने अपनी मां की मजबूरी भी समझी. वो और उनके पहले पति नहीं चाहते थे कि टिफैनी को इस सच के बारे में पता चले. 

अपने असल पिता के बेटे के साथ टिफैनी गार्डनर (तस्वीर- Tiffany Gardner)

इसके बाद टिफैनी अपने असल पिता की तलाश में निकलीं. उन्होंने डीएनए टेस्ट कराया. ये एक लड़के से मैच हो गया. पता चला कि उसके और टिफैनी के पिता एक ही शख्स हैं. जो अभी जिंदा हैं. पहले तो उस शख्स ने परिवार के दबाव में आकर मिलने से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में टिफैनी से संपर्क किया.

Advertisement

एक मुलाकात के बाद उस स्पर्म डोनर के परिवार ने टिफैनी से सभी तरह की बातचीत बंद करने का फैसला लिया. इस वक्त टिफैनी 41 साल की हैं और उनके तीन बेटे हैं. उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं. वो अब अमेरिका में स्पर्म डोनर की पहचान न छिपाने की वकालत कर रही हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement