लड़की ने किया खुलेआम प्रपोज तो जोरों से हंसने लगा ब्वायफ्रेंड? वजह जानकर रह गई हैरान, VIDEO

हाल में सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े का प्यारा सा वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक लड़की डिज्नी लैंड में अपने ब्वायफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर रही है. लेकिन इसपर लड़का जोर- जोर से हंसने लगता है. इसके बाद जो होता है वह हैरान कर देता है.

Advertisement
लड़की ने ब्वायफ्रेंड को किया घुटने पर प्रपोज लड़की ने ब्वायफ्रेंड को किया घुटने पर प्रपोज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

हर कोई अपने पार्टनर को दुनिया की खूबसूरत जगह पर ले जाकर प्रपोज करना चाहता है. लेकिन कैसा हो कि आप अपने ब्वायफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर रहे हों और वह जोर- जोर से हंसने लगे. हो सकता है आपको थोड़ा बुरा लग जाए कि शायद वह आपके जज्बातों का मजाक उड़ा रहा है. हाल में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ लेकिन ये जो भी था वह बहुत प्यारा था.

Advertisement

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को खूब पसंद आया. मैजिकल न्यूज नाम के इंस्टाग्राम पेश पर शेयर किए गए इस वीडियो में डिज्नी लैंड में खड़ा एक कपल पहले किस करता है और फिर लड़की लड़के को प्रपोज करने के लिए एक अंगूठी लेकर घुटनों पर बैठ जाती है. लेकिन यहां अजीब बात ये है कि लड़की के ऐसा करते देख लड़का जोर- जोर से हंसने लगता है. लड़की कंफ्यूज हो जाती है कि वह किसी से इस सरप्राइज का पूरा वीडिया बनवा रही है और उसका ब्वायफ्रेंड बिना बात अजीब तरह स हंसे जा रहा है.

फिर जरा देर में समझ आता कि आखिर वह ऐसा अजीब बर्ताव क्यों कर रहा है. सामने आया इसका कारण इतना प्यारा है कि लड़की ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, लड़का भी अपनी जेब से अंगूठी निकालकर घुटनों पर बैठ जाता है और लड़की से प्यार का इजहार करते है. 

Advertisement

कमाल की बात है कि डिज्नी लैंड पहुंचकर दोनों के मन में एक ही प्लान था. वह था एक दूसरे को सरप्राइज करना. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस कपल को लेकर खूब प्यारी बातें लिखने लगे. किसी ने कमेंट में लिखा- मोहब्बत दो तरफा हो तो इससे ज्यादा क्या ही चाहिए. वहीं एक अन्य ने लिखा- काश मुझे भी कोई इतना प्यार करने वाला मिलता. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं एक दूजे के वास्ते बने लोग.  बता दें कि ऐसा ही कुछ समय पहले देखने को मिला था जब इंग्लैंड के एक कपल ने एक साथ एक दूसरे को प्रपोज किया था. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement